नई दिल्ली, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । कल्पतरू ग्रुप की रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी कल्पतरू लिमिटेड के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में सपाट स्तर पर एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को काफी निराश किया। हालांकि, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी शुरू हुई, जिससे फिलहाल ये शेयर बढ़त बनाए हुए नजर आ रहे हैं। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 414 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 414.10 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर बिना किसी बदलाव के 414 रुपये के स्तर पर हुई।
हालांकि, इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर 453 रुपये के स्तर तक भी पहुंचे, लेकिन ये तेजी अधिक देर तक कायम नहीं रह सकी। इसके बाद मुनाफा वसूली के कारण इनके भाव में गिरावट आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर 19.80 रुपये की बढ़त के साथ 433.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशक पहले दिन के कारोबार के बाद 4.78 प्रतिशत के फायदे में रहे।
कल्पतरू लिमिटेड का 1,590 करोड़ रुपये का आईपीओ 24 से 66 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 2.31 गुना सब्सक्राइब हो सका था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 3.12 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 1.40 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 1.43 गुना और कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व पोर्शन में 0.76 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 3,84,05,797 नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने पुराने कर्ज को चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत कमजोर रही है। हालांकि, पिछले कुछ सालों के दौरान इसके घाटे में लगातार कमी आई है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 125.36 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 229.43 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि 2023-24 में कंपनी का शुद्ध घाटा कम हो कर 116.51 करोड़ रुपये रह गया। अगर पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल से दिसंबर 2024 के दौरान के दौरान कंपनी को 5.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी तरह इस अवधि में कंपनी को 1,699.49 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
दिल्ली को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिल रहा है : सीएम रेखा गुप्ता
नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए लोगो और मैस्कॉट 'वीराज' का अनावरण
02 जुलाई से 10 जुलाई के बीच इन राशियों को अमीर बनने से कोइ नही रोक सकता
खुद को आग लगाने वाले प्रोपर्टी डीलर ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
मप्रः एमपीयूडीसी की 'लोगो' तैयार करने के लिए पुरस्कार योजना