Next Story
Newszop

स्वास्थ्य शिविर में 360 लोगों का परीक्षण

Send Push

पौड़ी गढ़वाल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) ।स्व.राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से रविवार को राइंका डडोली थलीसैंण निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 360 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

रविवार को राइंका डडोली थलीसैंण में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से 70 लोगों की आंखों, 170 लोगों की हडडियों संबंधी, 100 लोगों के पेट व 20 लोगों की एचएमएआईसी जांच की गई।

इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि ट्रस्ट पिछले लंबे समय से सामाजिक कार्यों के आयोजन में जुटा हुआ है और ट्रस्ट की ओर से भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जाता रहेगा। उनके ओर से जांच शिविर में सहयोग लिए नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अंजली जोशी को धन्यवाद दिया गया।

वहीं, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अंजली जोशी ने ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन समय समय पर होने चाहिए ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।

इस मौके पर विशेषज्ञ चिकित्सक सीनियर डॉ.नदीम अहमद, डा. अली खान,डॉ. तारिक, डॉ.गुलनारे, डॉ.सुम्बुल, ट्रस्ट के सदस्य सुनील नेगी, सलमान, बांबी व जहर हुसैन आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Loving Newspoint? Download the app now