भोपाल, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मघ्य प्रदेश के धार जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में रविवार शाम को एक ऑयल फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव हो गया। इससे वहां काम कर रहे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर फैक्ट्री में केमिकल प्लांट में काम कर रहे थे, तभी अचानक गैस रिसाव होने लगा, जिसकी चपेट में आने से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों मजदूर के शवों को इंदौर के एमवाय अस्पताल लाया गया है।
घटना पीथमपुर के सेक्टर 3 में बगदून थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलावड के पास स्थित सागर श्री ऑयल कंपनी में रविवार शाम करीब 6.30 बजे हुई। कंपनी में मैनेजर लोकेश गुप्ता ने बताया कि प्लांट में ऑयल फिल्टर करने वाले चैम्बर की सफाई के दौरान अचानक गैस का रिसाव हुआ। जिसमें एक मजदूर बेहोश हो गया। इसके बाद उसके दो साथी उसे उठाने के लिए पहुंचे, जिससे वह भी चपेट में आ गए। तीनों को तुरंत वहां से बाहर निकालकर नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। यहां से इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि तीनों कर्मचारी को बेहोशी की हालत में एमवाय अस्पताल लेकर आया गया था। यहां पर डॉक्टरों ने तीनों को चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। तीनों कर्मचारी के नाम सुनील (35), दीपक (30) और जगदीश बताए गए हैं। तीनों पीथमपुर के ग्राम इंडोरमा के रहने वाले थे।
बगदून थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि ‘हादसे की सूचना मिलने पर मैं घटना स्थल पर पहुंचा हूं। यहां से मजदूरों को इंदौर ले जाया गया है। इनके परिजन भी फैक्ट्री में ही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल फैक्ट्री में मौजूद अन्य कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली जा रही है। धार के पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम को भेजकर जांच के आदेश दिए गए है।
——————-
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दिल्ली पुलिस ने बरामद की गायब लड़की, अनजान कॉल ने बदली जिंदगी
एक मजेदार कहानी: भारतीय नर्क की अनोखी सच्चाई
तोंद का नामो निशान` मिटा देगा यह 1 गिलास जूस रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग
बहती नाक के साथ` Shahid Kapoor ने Kangana Ranaut को किया था किस उल्टी करने पर मजबूर हो गई थी एक्ट्रेस
हनुमान जी के अलावा` ये 7 लोग भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा