राजगढ़,4 जुलाई (Udaipur Kiran) । जीरापुर थाना में अभिरक्षा में लिए गए निगरानीशुदा बदमाश की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे तत्परता से पुलिस द्वारा जीरापुर अस्पताल ले जाया गया, हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार 3 जुलाई को पुलिस टीम ने दबिश देकर एक अपराध में वांछित निगरानीशुदा बदमाश एलकारसिंह (33)पुत्र नारायणसिंह सौंधिया को अभिरक्षा में लिया।इसी दौरान शुक्रवार सुबह एलकार सौंधिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे पुलिस द्वारा जीरापुर अस्पताल ले जाया गया, हालत गंभीर होने पर उसे भोपल रेफर किया गया,जिसे चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण दिल का दौरा(कार्डिएक अरेस्ट) होना बताया गया है साथ ही रिपोर्ट में किसी प्रकार की चोट नही बताई गई है। पुलिस के अनुसार एलकार सौंधिया के खिलाफ मारपीट,चोरी सहित 12 अपराध पंजीबद्व है वहीं 24 जून को भगवानसिंह सौंधिया की शिकायत पर मारपीट सहित गाली-गलौंज का केस दर्ज था,जिसमें वह फरार था। प्रकरण में जीरापुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
सीवान में ट्रिपल मर्डर से दहशत: तलवार से हमला कर 3 की हत्या, भीड़ का हंगामा और बाइक में आगजनी
आखिर क्यों बद्रीनाथ मंदिर में नहीं बजाते शंख, जानिए इसका रहस्य धार्मिक है या वैज्ञानिक?
दो साल के गहरे प्यार पर भारी पड़ा शक! बॉयफ्रेंड को हुआ शक धोखा दे रही गर्लफ्रेंड तो कर दी चाकू मारकर हत्या
इस मंदिर में मौजूद है चमत्कारी घड़ा, लाखों लीटर पानी भरने के बाद भी रहता खाली, आज भी बना है रहस्य
आज का कन्या राशि का राशिफल 5 जुलाई 2025 : काम का दबाव अधिक होगा लेकिन सफलता पाएंगे