धमतरी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शासकीय हाईस्कूल अरौद डूबान में शिक्षक प्रदाता नियुक्त करने की मांग को लेकर साेमवार को शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. इन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर स्कूली बच्चों के हित में तत्काल शिक्षा सेवा प्रदाता शिक्षक नियुक्त करने की मांग की.
हाईस्कूल अरौद डूबान के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण, ग्राम पटेल गजानंद, मानसिंग, नारायण एवं रामकुमार ने बताया कि गांव के शासकीय हाईस्कूल स्कूल में विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी विषय के पद रिक्त है. जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. स्कूल में शिक्षकों की कमी से बच्चों की शैक्षणिक स्तर लगातार गिरते जा रहा है. बच्चों के भविष्य को देखते हुए कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से तत्काल शिक्षा सेवा प्रदाता शिक्षक नियुक्त करने की मांग करते है. इस दौरान रामजी, शिशुपाल, नरेश ध्रुव, चंद्रहास यादव, गजानंद मरकाम, देवनाथ नेताम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
मप्रः कच्चे माल एवं तैयार औषधियों का बैचवार परीक्षण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश
मप्र में आपदा प्रबंधन को नई दिशा देने की तैयारी, भोपाल में बुधवार को उच्चस्तरीय सम्मेलन
भगवान शिव ही नहीं, शिवलिंग में विराजता है उनका पूरा परिवार, जानिए सबका स्थान
शेख जाएद स्टेडियम में आया मोहम्मद नबी का तूफान, आखिरी 10 गेंद पर बने 43 रन
2.45 रुपए के लालच में 23 मासूमों की जान! डॉक्टर ने कमीशन के चक्कर में बच्चों का सौदा कर दिया