जालाैन, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली उरई पुलिस ने सोमवार को एटीएम मशीनों से पैसे चोरी करने की योजना बना रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जालौन, दुर्गेश कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपियों के पास से 02 चाकू, 11 एटीएम कार्ड और चोरी के विशेष उपकरण बरामद हुए हैं।
बता दें कि कोतवाली उरई पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध, संदिग्ध व्यक्तियों की जांच और पतरसी सुरागरसी के दौरान दो व्यक्तियों पर शक किया। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली, तो आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के पास से उनके पास 02 चाकू, 11 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंकों के), कैंची और एटीएम मशीन से पैसे निकालने के विशेष उपकरण मिले।
पूछताछ के दौरान आरोपियों प्रदीप कुमार और विजय कुमार ने बताया कि वे एटीएम मशीनों को निशाना बनाते थे। वे कटर, प्लास और अन्य उपकरणों की मदद से एटीएम मशीनों को काटकर पैसे निकाल लेते थे। उन्होंने कबूल किया कि इसी तरह की एक और चोरी करने की योजना बना रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
इस मामले में कोतवाली उरई पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और उनके खिलाफ आगे की जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। एटीएम का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें और किसी भी अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा न करें।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
मेष राशिफल 19 अगस्त 2025: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
क्या खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एमएसएमई को बढ़ावा देने पर दिया जोर
पुण्यतिथि विशेष: बिहार की सियासत के अमिट नायक जगन्नाथ मिश्रा, विवादों और उपलब्धियों से भरा रहा सफर