कोकराझाड़ (असम), 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम-बंगाल सीमा पर स्थित गोसाईगांव उपमंडल के श्रीरामपुर इलाके में आज शिमुलटापू पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में नकली सिगरेट के साथ आरजे-07 जीसी-1862 नंबर वाले एक कंटेनर को जब्त किया। साथ ही ट्रक के चालक और सह-चालक को भी गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए चालक की पहचान राजस्थान निवासी संजय कुमार और सह-चालक सचिन चौधरी के रूप में हुई है। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गोसाईगांव उपमंडल के पुलिस अधिकारी और शिमुलटापु पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने आज दिन के समय राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान कंटेनर के गुप्त चेंबर से भाड़ी मात्रा में सिगरेट बरामद की गई। तत्पश्चात पुलिस ट्रक को जब्त कर शिमुलटापू पुलिस चौकी ले गई।
बताया गया है कि ट्रक बंगाईगांव से राजस्थान की ओर जा रहा था। कंटेनर से कुल 26 कार्टून में 26 हजार नकली सिगरेट की खेप बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
You may also like
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
आज के स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
अनूपपुर : पुलिया में बही कार, पूरा परिवार था अंदर, पत्नी का शव बरामद
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा