बीकानेर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार को दिनभर राम-राम का दौर चला. केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने सांसद सेवा केन्द्र में मुलाकात की और दीपावली की शुभकामनाएं दी. केन्द्रीय मंत्री ने भी सभी को दीपोत्सव की बधाई दी और उनका मुंह मीठा करवाया. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि दीपावली पर पूजन के दूसरे दिन राम-राम करने की परम्परा अपने आप में अनूठी और महत्वपूर्ण है. परिवार के सभी लोगों एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं. छोटे, बड़ों का आशीर्वाद लेते तथा बड़े, सभी छोटों का आशीर्वाद देते हैं. इससे संस्कारों में और अधिक प्रगाढ़ता आती है. उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली बेहद खास रही. शहर में बेहतरीन साज-सज्जा की गई. बाजारों में अधिक रौनक रही. शहरवासियों ने प्रधानमंत्री के ‘वोकल फोर लोकल’ के आह्वान को स्वीकारा और स्वदेशी उत्पादों की खरीद भी अधिक हुई. मेल मुलाकात का यह दौर दिनभर चलता रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
आईसीसी रैंकिंग : जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों में शीर्ष पर बरकरार, यहां हुआ फेरबदल
₹5 लाख लगाओ, ₹15 लाख से ज्यादा पाओ… ये FD स्कीम दे रही धमाकेदार रिटर्न!
असम में ADRE परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ कोचिंग कैसे चुनें
'अनंत सिंह अपराधी तो आनंद मोहन साधु हैं क्या? आरके सिंह भूमिहार-राजपूतों में आग लगा रहे', गरम अलख बाबा की बतकही पढ़िए
अच्छे पार्टनर की तलाश में शहर से पंजाब के पिंड पहुंचीं शहनाज गिल, रिलीज हुआ 'एक कुड़ी' का ट्रेलर