मीरजापुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र में Monday को श्मशान घाट में दाह संस्कार में शामिल एक वृद्ध स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूब गया. घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार, अदलहाट थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव निवासी राजबली पटेल (60) अपने गांव के ही जिऊत पटेल के दाह संस्कार में शामिल होने रैपुरिया श्मशान घाट गया था. दाह संस्कार के दौरान दोपहर में वह बगल में बनी सीढ़ी पर स्नान करने गया, लेकिन पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
सूचना मिलते ही नरायनपुर चौकी प्रभारी अजय कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सूचना पर एसडीआरएफ टीम को भी मीरजापुर से बुलाया गया है जो आने पर नदी में डूबे वृद्ध की तलाश शुरू करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और विदेश मंत्री अनीता आनंद ने दीपावली पर शुभकामनाएं दीं
पोते ने शिफ्ट करवाई दादा की 50 साल पुरानी झोपड़ी,` बोला- आखिरी निशानी को यूं ही नहीं टूटने देता..
आप भी करले इस पत्ते या फिर इसके पाउडर का` सेवन, उठते ही भागेंगे सीधे वॉशरूम
शारीरिक संबंध पर रखा गांव का नाम, अब ग्रामीण हुए` परेशान, किसी को बताओं को शर्म से लाल हो जाते हैं
प्यार के चक्कर में युवक बन गया युवती, पति-पत्नी की` तरह रहने भी लगे, लेकिन जब मोहभंग हुआ तो ..