अगली ख़बर
Newszop

BSNL 27 सितंबर 2025 को पूरे देश में लॉन्च करेगा 4G नेटवर्क, CMD ने की पुष्टि

Send Push

(Udaipur Kiran News). भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने घोषणा की है कि वह 27 सितंबर 2025 को PAN-India 4G सेवा शुरू करेगा. इस कदम से पूरे देश के ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क सुविधा मिलने की उम्मीद है. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) ए. रॉबर्ट जे. रवि ने इस बात की पुष्टि की.

रवि ने भारत डिजिटल इंफ्रा समिट 2025 में अपने संबोधन के दौरान कहा, “यह हमारी स्वदेशी तकनीक है, जिसे हम 27 सितंबर को पूरे देश में लॉन्च करने जा रहे हैं.”

BSNL ने पहले घोषणा की थी कि वह 15 अगस्त 2025 तक देशभर में एक लाख साइट्स पर 4G नेटवर्क तैनात करेगा, लेकिन इस लक्ष्य को समय पर पूरा नहीं किया जा सका. कंपनी अब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से तकनीकी सहयोग ले रही है, जिसमें तेजस नेटवर्क्स और सी-डॉट (Centre for Development of Telematics) भी शामिल हैं.

सरकार ने BSNL को राहत पैकेज के तहत 4G स्पेक्ट्रम आवंटित किया है. खास बात यह है कि BSNL देश की एकमात्र टेलीकॉम कंपनी है जो 700 MHz बैंड पर 4G सेवाएं प्रदान करेगी. वहीं, हाल ही में दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL प्रबंधन से कहा कि अगले एक वर्ष में कंपनी को अपने ARPU (एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर) में 50% और एंटरप्राइज बिजनेस में 25-30% की वृद्धि करनी होगी.

गौरतलब है कि BSNL ने वित्तीय वर्ष 2025 में लगातार दो तिमाहियों में शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कई वर्षों में पहली बार हुआ है. कंपनी न केवल मुनाफे में रही, बल्कि नए ग्राहकों को भी जोड़ा—ऐसा प्रदर्शन फिलहाल Vodafone Idea (Vi) भी नहीं कर पाई. सरकार चाहती है कि BSNL मजबूत होकर उभरे ताकि दूरसंचार क्षेत्र में केवल जियो और एयरटेल का दबदबा न रहे.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें