गांधीनगर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों ने बुधवार को गांधीनगर में Chief Minister भूपेंद्र पटेल से भेंट की.
Chief Minister ने अपनी अध्यक्षता में आयोजित इस मुलाकात-बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता से लेकर सेमीकंडक्टर तक सभी क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दी है. इसके फलस्वरूप देश विकास के नित-नए शिखर पार कर रहा है.
पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सकारात्मक नेतृत्व के परिणामस्वरूप भारत की ग्लोबल इमेज में वृद्धि हुई है. प्रधानमंत्री ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ तथा ‘सबका साथ-सबका विकास’ की जो राजनीति दी है, उससे विश्व के देशों में भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है.
Chief Minister ने लायंस क्लब की विश्वभर के देशों में सेवाभावी संस्था के रूप में उपस्थिति की प्रशंसा की और संस्था को उसके विकासोन्मुखी कार्यों में राज्य सरकार के उचित सहयोग का भी आश्वासन दिया.
उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू कराए गए अभियानों से आ रहे परिवर्तनों की भूमिका दी और लायंस क्लब द्वारा सरकार के अभियानों में सक्रिय भागीदारी की भी सराहना की.
इस अवसर पर लायंस क्लब के इंटरनेशनल प्रेसीडेंट ए. पी. सिंह, अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
जब उम्मीदवार से पूछा गया – झूठ बोलने पर कौन` सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए
सिर्फ एक महीने तक दालचीनी लेने से कैंसर से पाए` आराम, एक बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
चीन में 2 करोड़ रुपये की सैलरी वाली अनोखी नौकरी का प्रस्ताव
लुटेरी चींटियां: सोने की चेन पर मारा हाथ घसीटते हुए` अपने साथ ले गई देखें Video
Diwali 2025 पर स्टॉक खरीदने की योजना है तो कोटक सिक्योरिटीज के दिए गए इन बड़े नाम पर करिए फोकस