ऊना, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । वन विभाग की टीम ने उपमंडल गगरेट के ब्रह्मपुर गांव में बहुमूल्य वन संपदा खैर की लकड़ी का बड़ा जखीरा बरामद किया है। हाल ही में रिजर्व फारेस्ट रिपोह में पांच बहुमूल्य खैर के पेड़ काट लिए गए थे। इसी सिलसिले में वन विभाग की टीं रेंज अफसर राहुल शर्मा की अगुवाई में चोरी की गई लकड़ी की तलाश करती हुई ब्रह्मपुर गांव पहुंची थी और यहां एक घर में ढककर रखी हुई खैर की भारी मात्रा में लकड़ी देखकर वन विभाग की टीम भी दंग रह गई। उसी घर के समीप एक मिनी ट्रक भी खड़ा मिला है। वन विभाग की टीम का दावा है कि यह वही मिनी ट्रक है जो रिपोह के रिजर्व जंगल के समीप खैर के पेड़ों की चोरी के समय देखा गया। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर खैर के पेड़ों के मोच्छों की गिनती में जुटी है जबकि इसकी सूचना अंब पुलिस को दे दी गई है।
ब्रह्मपुर में जिस घर से खैर की बहुमूल्य लकड़ी का जखीरा बरामद हुआ है। यह घर अमित उर्फ लक्की का बताया जा रहा है। अमित उर्फ लक्की को शनिवार को ही गगरेट पुलिस ने बिना वैध कागजात के बिरोजा के एक तीन टीन खरीदने के चलते गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया था।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बिरोजा व खैर चोरी के कई मामले अमित उर्फ लक्की के विरुद्ध दर्ज हैं।
वन रेंज अधिकारी राहुल शर्मा का कहना है कि बड़े पैमाने पर खैर की लकड़ी बरामद हुई है। पुलिस को सूचित कर दिया गया है। जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब उठा लिया है ये बड़ा कदम, जारी कर दी है ये राशि
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों की मां का युवक पर आया दिल, पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार`
बारिश थमी लेकिन संकट बरकरार: राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, 5 जिलों में फिर जारी हुआ रेड अलर्ट
सफर से कितने समय पहले कर सकते हैं ट्रेन की टिकट बुक? नियम जान लें वरना होगी बड़ी परेशानी`
'शशि थरूर अब हमारे नहीं…', सीनियर कांग्रेस लीडर के तीखे बयान से बढ़ी दरार!