Next Story
Newszop

साईबर ठगों ने की लाखों की ठगी

Send Push

दुमका, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । ईट व्यवसायी से एसएसबी बटालियन कैंप कार्यालय नारगंज, काठीकुंड के नाम पर एक लाख से अधिक रूपये का साईबर ठगों द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है। नगर थाना क्षेत्र के बगानपाड़ा निवासी पीड़ित महेंद्र प्रसाद साह ने अपने व्यवसायी सहयोगियों के साथ मिलकर ठगी का शिकायत नगर थाना पुलिस को किया है।

आवेदन में पीड़ित महेंद्र साह ने बताया कि हांसदा क्लीनिक के समीप चिमनी ईट का रख बेचने का व्यवसाय करता है। समीप के सैलून कुंदन ठाकुर ने एसएसबी बटालियन कैंप कार्यालय में ईट भेजने को लेकर विकास पटेल नामक व्यक्ति से संपर्क कराया। विकास पटेल नामक व्यक्ति के मोबाईल फोन 8905321520 पर संपर्क किया, तो उसके कैंप कार्यालय में कार्यरत होने की बात कह 20 हजार ईट की आवश्यकता बताया।

तयशुदा बातचीत के आधार पर महेंद्र ईट से लदा ट्रक लेकर काठीकुंड पहुंचा। कार्यालय के गेट पर वाहन खड़ा कर फोन से संपर्क किया, तो विकास पटेल ने कैंप से अंदर प्रवेश करने के नाम पर इंट्री शुल्क जमा करने को कहा। उसने अपना एक अन्य मोबाईल नंबर 9828843179 दिया। महेंद्र के खाते में 10 हजार रूपये होने की बात कही, तो विकास पटेल ने कुल 20 हजार रूपये व्हाट्सऐप के माध्यम से स्केनर के माध्यम से जमा करने को कहा। इसके बाद महेन्द्र अपने व्यवसायी सहयोगी से 10 हजार रूपये पे-फोन के माध्यम से खाते में मंगाया। इसके बाद विकास पटेल ने खाते से पैसा नहीं स्थानांतरित होने की बात कह दूसरा खाते संख्या देने की बात कही। इसके बाद चालक हरिशंकर यादव का पे-फोन नंबर दिया।

चालक के नंबर पर भी स्केनर भेजा, लेकिन पैसा स्थानांतरण नहीं होने की बात कह तीसरा अन्य पे-फोन नंबर मांगा। उसके बाद महेंद्र दुमका से ही बात करते हुए सहयोगी धर्मवीर गुप्ता का पे-फोन नंबर दिया। उसी प्रकार धर्मवीर गुप्ता के पे-फोन नंबर 8292369032 से 30 हजार एवं गुगल फोन-पे के नंबर 6299700463 से साईबर 40 हजार रूपये व्हाट्सऐप के माध्यम से भेजे स्केनर के माध्यम से कुल 70 हजार रूपये साईबर ठगो ने उड़ा लिया। इधर संदेह पर महेंद्र ने जब अपना खाता चेक किया तो उसके खाते से भी 20 हजार और उसके चालक के खाते से भी 29 हजार रूपये का साईबर ठगी कर ली गयी। जब तक महेंद्र समझ पाता चालक, उसके सहयोगी और उससे कुल मिलाकर एक लाख 19 हजार रूपये का साईबर ठगों ने चूना लगा चुका था।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Loving Newspoint? Download the app now