Next Story
Newszop

बुंदेलखंड में बदलाव को लेकर बुविवि की आयी रिपोर्ट

Send Push

लखनऊ, 25 मई . जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल परियोजना से बुंदेलखंड में हुए बदलाव को लेकर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने गहन अध्ययन कर एक रिपोर्ट दी है. इसमें बुंदेलखंड के सातों जिलाें बांदा, हमीरपुर, झांसी, जालौन, महोबा, चित्रकूट, ललितपुर के 10-10 गांवों में हुए स्वास्थ्य सुधार, शिक्षा पर प्रभाव, आर्थिक व सामाजिक परिवर्तन, सामाजिक सामंजस्य व दृष्टिकोण, रोजगार समेत पांच पहलुओं का जिक्र है.

झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. यतीन्द्र मिश्र ने रिपोर्ट के माध्यम से बताया कि आर्थिक व सामाजिक परिवर्तन हुआ है. शुद्ध पेयजल की उपलब्धता से सामाजिक भेदभाव में कमी और रहन-सहन के स्तर में बदलाव आया है. महिलाएं कृषि, पशुपालन व अन्य उत्पादक गतिविधियों में अधिक सक्रिय होकर भाग ले रही हैं. शौचालय बने और जल की उपलब्धता से महिलाओं के सम्मान-सुरक्षा में वृद्धि हुई है. महिलाओं के रोजगार का भी सृजन एवं 95 फीसदी लोगों के चिकित्सा खर्च में बचत हुई है.

उन्होंने बताया कि पानी की पहुंच से जातिगत भेदभाव समाप्त हुआ है. सामुदायिक संबंध मजबूत हुए है तो सहयोगात्मक व्यवहार में वृद्धि हुई है. जल संकट के समाधान से सामाजिक तनाव में कमी अंकित की गई है. जीविकोपार्जन के लिए पलायन कर रहे व्यक्तियों विश्वविद्यालय की टीम को बताया है, अब गांव में ही स्वरोजगार से लाभान्वित हो रहे हैं. कृषि के लिए उपलब्ध जमीन उपजाऊ है, जिससे फसलों का उत्पादन किया जा रहा है. मनरेगा में युवाओं द्वारा काम की मांग भी बढ़ी है. युवाओं का पलायन रुका है. रोजगार परक, कृषि व पशुपालन कार्यों में भागीदारी बढ़ी है.

उन्होंने बताया कि मुर्गी-मछली पालन, डेयरी, मोबाइल व किराना की दुकान आदि रोजगारपरक कार्यों के प्रति युवा आकर्षित होकर कार्य कर रहे हैं. जल की उपलब्धता से पशुपालन के अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं. स्वरोजगार के कारण 92 फीसदी युवाओं ने गांव में रहने को प्राथमिकता दी. उन्होंने आगे बताया कि ढाई महीने में बुंदेलखंड के सात जिलाें के 70 गांव में टीम ने अध्ययन किया. टीम में शोधार्थी और चार फैकल्टी के सदस्यों ने यह पाया कि हर घर जल की वजह से आमजन के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है. हर परिवार के पास पानी पहुंच गया है. पीने के पानी के कारण लोगों का स्वास्थ्य काफी अच्छा रहा है.

—————

/ श.चन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now