Next Story
Newszop

हिट एंड रन मामले में आरोपित गिरफ्तार

Send Push

नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले के आरके पुरम थाना पुलिस ने हिट एंड रन के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आराेपित एनएसजी जवान को टक्कर मारकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा कार बरामद की है।

दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि 9 जुलाई की सुबह लगभग 6 बजे का है। जब आरटीआर मार्ग पर सेक्टर-8 आरके पुरम के पास सेवा लेन में एक अज्ञात वाहन ने सुबह सैर पर निकले एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जांच में घायल की पहचान नरेंद्र सिंह के रूप में हुई। वह राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में कार्यरत है। पुलिस ने घायल के बयान पर मुकदमा दर्ज किया।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम ने दिल्ली और नोएडा के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। इसी दौरान एक संदिग्ध मारुति अर्टिगा कार की पहचान की गई, जो हापुड़ (उत्तर प्रदेश) में रजिस्टर्ड थी। वाहन मालिक से पूछताछ में पता चला कि उसने यह कार चालक पवन कुमार चौहान (निवासी हाथरस, उप्र) को दी है, जो वर्तमान में रजोकरी गांव, वसंत कुंज, दिल्ली में रह रहा था। जब पुलिस ने पवन का मोबाइल नंबर ट्रेस किया, तो वह नोएडा के आसपास बंद पाया गया। सीसीटीवी से यह भी पुष्टि हुई कि वह नोएडा सेक्टर-67 तक गया था, लेकिन इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस टीम ने लगातार निगरानी रखी और दिल्ली-एनसीआर के मुखबिरों के जरिए उसकी फोटो साझा की। अंततः 24 जुलाई को सूचना मिली कि आरोपित रजोकरी स्थित अपने निवास पर मौजूद है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे वहां से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि घटना के दिन वह हरिद्वार से परिवार के साथ लौट रहा था और थकान की वजह से झपकी लगने पर आरटीआर मार्ग पर दुर्घटना हो गई। घबराहट में उसने परिवार की अपील के बावजूद वाहन नहीं रोका और मौके से फरार हो गया। उसने बच्चों को रजोकरी में उतारने के बाद नोएडा में जाकर छिप गया था।

————————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Loving Newspoint? Download the app now