मथुरा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली पुलिस ने मंंगलवार की रात मुठभेड़ में हत्या के प्रयास में वांछित आराेपित काे पकड़ा है। पुलिस कीकार्यवाही में गोली लगने से आराेपित घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने बीती रात सूचना के आधार पर हत्या के प्रयास की घटना में फरार निखिल उर्फ निक्की(25)निवासी शांतिनगर, माल गोदाम रोड काे रेलवे ग्राउंड स्थित धौली प्याऊ फाटक के पास घेर लिया। पुलिस काे देख अपराधी ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिये गोली चलाई। इस दौरान अपराधी निखिल बाएं पैर में गोली लगने से गिर पड़ा। पुलिस ने घायल आराेपित के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी निखिल पर थाना कोतवाली में धारा 109/238 के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा उस पर अवैध हथियार रखने और मारपीट के भी मुकदमे दर्ज हैं। घायल आरोपित को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालते हुए कार्रवाई की जा रही है।—————
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
बॉलीवुड एक्ट्रेस, 22 साल की उम्र में रातों-रात बनी थीं स्टार, दुखद घटना ने पलटी किस्मत, अब हैं मोटिवेशनल स्पीकर
Rajasthan : डेढ़ साल के बच्चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार
मैनचेस्टर टेस्ट: इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत, भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी
राहुल गांधी के दावे को चुनाव आयोग ने किया खारिज, कर्नाटक से जुड़े आरोपों को बताया बेबुनियाद
UP : जौनपुर में नदी में नहाते समय डूबने से 2 किशोरों की मौत