Next Story
Newszop

लखनऊ के रमेश कुमार ने घर में रखा ताजिया, पैदल लेकर जाएंगे कर्बला

Send Push

लखनऊ, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ में हजरतगंज से कुछ कदम की दूरी पर स्थित नरही मोहल्ले में रमेश कुमार ने एक बार फिर से अपने घर में ताजिया रखा है। रमेश कुमार बीते 30 वर्षो से घर में ताजिया रखते हैं और मोहर्रम के पहले दस दिन मातम में रहते हैं। आशूर के दिन रमेश कुमार और उनके परिवार के लोग फाक़ा करते हैं।

रमेश कुमार ने बताया कि उनकी आस्था ही उनसे यह कराती है। मोहर्रम के दिन वह नरही से निकल कर दस किलोमीटर दूर कर्बला तालकटोरा तक अपना ताजिया लेकर जाएंगे। यह आस्था ही है कि वह ताजिया पैदल लेकर कर्बला तक जाते हैं। उनके साथ तमाम लोग भी जाते हैं।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now