कोटा, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . पीपल्दा तहसील के इटावा कस्बे में Saturday सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल वैन और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए. हादसे में 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए, जबकि इलाज के दौरान दो छात्राओं चौथी कक्षा की पारुल और दसवीं में पढ़ने वाली तनु नागर की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और वैन में फंसे बच्चों को निकालकर इटावा अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल सात बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया है. अन्य बच्चों का इलाज इटावा के उपजिला अस्पताल में जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इटावा के गेता रोड स्थित 132 केवी जीएसएस के पास हुआ. वैन में सवार बच्चे स्कूल ऑफ जॉय एंड हैप्पीनेस जा रहे थे. रास्ते में अचानक वैन का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई और पलट गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कई बच्चे वैन से करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरे. मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बाहर निकालने में मदद की.
डीएसपी शुभम जोशी ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिकता के साथ इलाज कराया जा रहा है और हादसे के कारणों की जांच जारी है. बोलेरो में सवार दो लोग भी हादसे में घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like

राजस्थान में निजी बस हड़ताल जल्द खत्म होने के आसार, डिप्टी सीएम से हुई ऑपरेटर्स की मुलाकात, जानिए कहां अटकी हुई है बात

अब कम अटेंडेंस की वजह से एग्जाम देने से नहीं रोका जाएगा... दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया निर्देश

Bitcoin Return: जिसे समझते थे 'घोटाला', उसी ने दिया 300% रिटर्न... एक्सपर्ट ने समझाया बिटकॉइन और पेटीएम के शेयर में अंतर

जनरल बोगी में चढी थी दो महिलाएं, वॉशरूम से निकलने पर शराबी ने किया ऐसा कि खौल जाएगा आपका खून

महागठबंधन में पप्पू सच बोल नहीं सकता और टप्पू सही देख नहीं सकता, बिहार चुनाव में योगी का खुल्लमखुल्ला चैलेंज




