भागलपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । भागलपुर में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने गुरुवार को कहा कि पटना के गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ का आयोजन किया गया था, जिसको लेकर विपक्ष के नेता ने इसे धार्मिक मंच नहीं बल्कि राजनीतिक मंच करार दिया था। उन्होंने कहा कि वह एक धार्मिक मंच था, जिसके लिए मैंने पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं को आमंत्रित किया था। बिहार में विरोधी दल के नेता के पूरे परिवार को आमंत्रित किया गया था, लेकिन दुर्भाग्य है कि वह लोग नहीं आये, घर पर ताजिया बजाते रह गए, लेकिन गांधी मैदान में हिंदुत्व के मंच पर नहीं पहुंचे।
उन्होंने कहा कि सनातन महाकुंभ से ठीक एक हफ्ते पहले गांधी मैदान में वफ्फ बिल को लेकर विरोध जताया गया था। कहना तो नहीं चाहिए लेकिन उसमें कई गौ हत्यारे भी थे। इसलिए हमने गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ का आयोजन कर उस पाप को धोने का काम किया। गांधी मैदान को शुद्ध करने का काम किया है। चौबे ने इस दौरान नितीश कुमार को एनडीए का चेहरा बताया।
उन्होंने तेजस्वी को इलार बिलार तक बता दिया है। भ्रष्टाचारी और दुष्कर्म करने वाला पार्टी बताया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार होंगे हमारी पार्टी ने तय किया है कि एनडीए में नीतीश कुमार चेहरा होंगे। पार्टी ने निर्णय लिया है यह अच्छी बात है। एनडीए इंटेक्ट है। ये ठगबंधन का सरकार बनने वाला नहीं है। तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के बयान पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई न लिखाई बनेंगे मुख्यमंत्री। इनका परिवार यहां मुख्यमंत्री बनने ही आया है। जितना प्रकार का भ्रष्टाचार रहा है पूरा परिवार भ्रष्टाचार का पर्याय है। अभी कहता है बेरोजगारों को रोजगार दो, लेकिन रेलवे में नौकरी के नाम पर जमीन हड़पने का काम किया है। उसपर छापा पड़ता है तो कहता है मोदी सरकार करवाती है। दुष्कर्म करोगे जेल नहीं जाओगे, ईडी का छापा नहीं पड़ेगा तो क्या अगरबत्ती दिखाया जाएगा। यह जितना इलार बिलार है। सबका खात्मा हो जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा, कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे है˚
LIC की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा˚
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी छुपे लड़की के इस बॉडी पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स, तभी उसने देख लिया, फिर हुआ कुछ ऐसा˚
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले, फिर कार में खोला ढाबा, अब रोज भरती है कई लोगों का पेट˚
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा चूना˚