अशोकनगर, 19 अप्रैल . अशोकनगर जिले के शाढौरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अंधी रफ्तार से दाैड़ रहे डंपर ने बाइकर सवार दंपत्ति काे टक्कर मार दी. हादसे में महिला की माैत हाे गई, जबकि पति बाल-बाल बच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार हादसा मथनेर गांव के पास बंजरिया रोड पर हुआ. बाइक सवार दंपति अपने घर मदागन से शाढौरा की ओर जा रहे थे. तभी तेज गति से दाैड़ा रहे डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक काे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला उछलकर डंपर की चपेट में आ गई. हादसे में 40 वर्षीय बतीबाई अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति परमाल सिंह अहिरवार बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद डंपर मौके पर ही रुक गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शाढौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
VIDEO: विराट कोहली ने खोला राज- दिल्ली में 'कांतारा' स्टाइल सेलिब्रेशन करने का था प्लान, केएल राहुल से हुई मजेदार बातचीत
नहीं मिली सोने की चैन, तो बेचैन हो उठा दूल्हा। दुल्हन ने मांगा दहेज तो वर पक्ष के उड़ गए होश ⤙
मौत से पहले बनाई फिल्मी रील, शराब में जहर मिलाकर पी गए जीजा-साले, की गई जान, 1 जिंदा बचा, ⤙
कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवियरे ने ट्रंप को कनाडा चुनावों से दूर रहने को कहा
2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में ईडी की जांच बंद, कोर्ट ने स्वीकार की क्लोजर रिपोर्ट