अगली ख़बर
Newszop

आर्मी सहित कई कार्यालयों में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

Send Push

रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आर्मी सहित कई केंद्रीय कार्यालय में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपितों को रांची के बरियातू से गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस और रांची पुलिस ने संयुक्त रूप से की है.

शहर में एक बड़ा गिरोह आर्मी (एमईएस), रेलव, केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी के नाम पर ठगी को अंजाम दे रहा था. इस मामले की तफ्तीश कर रही लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस को जानकारी मिली कि यह सारा नेटवर्क रांची से चल रहा है. इस मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए आर्मी इंटेलिजेंस के अफसरों ने रांची पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस और रांची पुलिस के संयुक्त अभियान में ठगी में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.

रांची पुलिस की प्रेस रिलीज के अनुसार इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें चंदन कुमार सिंह, गौतम कुमार और विनोद कुमार शामिल हैं.

रांची पुलिस के अनुसार गिरोह की ओर से रांची के बरियातू के रहने वाले अभिषेक कुमार से 37 लाख रुपये की ठगी की गई. जांच में अब तक गिरोह के लगभग 1.2 करोड़ की ठगी करने की बात सामने आई है. गिरफ्तार आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस), Indian रेलवे और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अब तक कई लोगों से लगभग 1.2 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं.

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें