प्रयागराज, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवकुटी थाना क्षेत्र में कोयलाकाड़ी मोहल्ले में मंगलवार रात एक अधेड़ की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार को सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि शिवकुटी थाना क्षेत्र के कोयला काड़ी मोहल्ला निवासी कुंवर सिंह (52) की मंगलवार की रात अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
इटली सरकार यूक्रेन के पुनर्निर्माण में लघु एवं मध्यम उद्यमों को देगी 300 मिलियन यूरो की सहायता
एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को मिली भारत में इंटरनेट सैटेलाइट संचालन की मंजूरी
खान मंत्रालय ने 'आकांक्षी डीएमएफ कार्यक्रम' शुरू किया
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाई और उसकी पूरी गैंग के खिलाफ न्याय संहिता की धारा 111 के तहत एफआईआर दर्ज
हथियार तस्करी का 'अंकल' लखनऊ से गिरफ्तार