लखनऊ, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कृष्णानगर थाना इलाके में नकबजनी गैंग के मुख्य सरगना काे मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने तीन शातिर आराेपिताें को एक दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण निपुण अग्रवाल ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र में 10 मई को हुई चोरी के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगी थीं। 20 जुलाई को पुलिस ने रायबरेली निवासी सचिन उर्फ कल्लू, प्रियांशु उर्फ प्रांशु, सीतापुर निवासी सुजीत सोनी को गिरफ्तार कर लिया था। आराेपिताें से पूछताछ में गैंग के सरगना सूरज सोनी का नाम सामने आया।
उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई। बीती देर रात पुलिस ने अनौरा मोड़ के पास मोटर साइकिल सवार सूरज को घेराबंदी की और रुकने का इशारा किया। वह बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश सूरज को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पकड़े गए आराेपित सरगना सूरज सीतापुर जिले का रहने वाला है। उस पर लखनऊ में 19 मुकदमे पंजीकृत हैं। उसके विरुद्ध गैंगस्टर का अभियोग भी पंजीकृत है। गिरफ्तार गैंग लीडर के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
—————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
भारत के इन चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर, रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं`
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली, तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार`
प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस, जब पति को लगी खबर तो`
रात को भैंस चिल्लाई, गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया`
थकान के पीछे छिपी विटामिन की कमी: जानें क्या करें