सोनीपत, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के कामी रोड पर स्थित एस
एन जे चावल फैक्ट्री में बुधवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी
मच गई।
फैक्ट्री से उठती आग की ऊंची लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं। सूचना मिलते ही पुलिस
और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर
काबू पाया गया।
गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि
नहीं हुई। फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
फिर भी आग से भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार, देर रात अचानक फैक्ट्री में आग लगते ही वहां हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस और
फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर सदर थाना पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग की आधा
दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने
आया है कि आग की शुरुआत फैक्ट्री में रखे बारदाने से हुई, जिससे आग ने तेजी से फैलाव
लिया। समय रहते फायर ब्रिगेड के पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया और आग को आसपास के क्षेत्र
में फैलने से रोक लिया गया।
सदर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह
ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और हालात को संभाला। किसी के
घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल फैक्ट्री में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है
और मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
Delhi University News: डीयू की नई एडमिशन पॉलिसी, तीसरे साल में पढ़ाई छोड़ने पर भी मिलेगी डिग्री
बर्मिंघम टेस्ट : शतक से चूके रवींद्र जडेजा, गिल दोहरे शतक की ओर, भारत का स्कोर 419/6
सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत 900 रुपए से अधिक बढ़ी
रावणेश्वर ज्योतिर्लिंग जो मशहूर है 'कामना लिंग' के नाम से, जहां बाबा मंदिर के शिखर पर 'त्रिशूल' नहीं लगा है 'पंचशूल'
महिला कॉलेज में पुरुष प्रिसिंपल: पटना यूनिवर्सिटी में लॉटरी सिस्टम से कॉलेजों के प्रिंसिपल की नियुक्तियों पर विवाद