भोपाल, 27 अप्रैल . एम. पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपने कार्मिकों के लिए गृह भाड़ा भत्ता के पुनरीक्षित आदेश जारी कर दिए हैं. एम. पी. ट्रांसको के अतिरिक्त मुख्य अभियंता धीरेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि कंपनी ने मध्य प्रदेश शासन, वित्त विभाग के आदेश क्रमांक एफ 4-1/2025/नियम/चार, दिनांक 3 अप्रैल 2025 के अनुसार शासकीय सेवकों के लिए निर्धारित गृह भाड़ा भत्ते के प्रावधानों को आवश्यक संशोधनों सहित अपनाया है.
मुख्य अभियंता ने बताया कि सात लाख या उससे अधिक जनसंख्या वाले नगरों में निवासरत कंपनी कार्मिकों को उनके मूल वेतन का 10 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ते के रूप में देय होगा. तीन लाख से अधिक लेकिन 7 लाख से कम जनसंख्या वाले नगरों में यह दर 7 प्रतिशत होगी. तीन लाख से कम जनसंख्या वाले नगरों में यह दर 5 प्रतिशत निर्धारित की गई है.
किन्हें नहीं मिलेगा गृह भाड़ा भत्ता
जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि वे कार्मिक जो कंपनी आवास में रह रहे हैं या किराया रहित कंपनी आवास में निवासरत हैं, या किराया रहित आवास के बदले कोई अन्य भत्ता प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें गृह भाड़ा भत्ता देय नहीं होगा. साथ ही संविदा, तदर्थ, स्थायी-कर्मी व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी इस भत्ते की पात्रता नहीं होगी. अन्य शर्तें पूर्ववत रहेंगी और यह आदेश 1 अप्रैल 2025 से प्रभावशील होगा.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Pahalgam Attack: प्रधानमंत्री Modi ने सेनाओं को दी खुली छूट, तीनों सेनाएं जैसे चाहे, वैसे देश के दुश्मनों को जवाब दें
RC Upadhyay Dance :जब डीप नेक सूट में झुकीं RC उपाध्याय, कमरतोड़ डांस देख फैंस बोले- 'इतनी एनर्जी कहाँ से लाती हो?'
राजस्थान के इस जिले में जहरीला सैलाब! पानी पीना हुआ जानलेवा, फसलें बर्बाद, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
IPL 2025: KKR से हार के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कहां हुई दिल्ली कैपिटल्स से गलती, चोट को लेकर अपडेट भी दी
Amazon Launches 27 Satellites to Kick Off Project Kuiper Internet Constellation