– चील्ह घाट की घटना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मीरजापुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । मीरजापुर के चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह गांव स्थित गंगा घाट पर गुरुवार को नहाते समय डूबे मदरसा के छात्र का शव शुक्रवार सुबह मछली मार रहे मछुआरों के जाल में फंस गया। शव मिलते ही मछुआरों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई। थाना प्रभारी चील्ह विजय शंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
ज्ञात हो कि लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर कलवारी गांव निवासी इलियास का पुत्र इमरान, चील्ह थाना क्षेत्र के दला पट्टी गांव स्थित एक मदरसे में कक्षा पांच का छात्र था। गुरुवार दोपहर मदरसे के दो छात्र 10 वर्षीय साहब और 11 वर्षीय हसनैन बिना बताए विद्यालय से निकल गए। दोनों को खोजने के लिए इमरान को भेजा गया। इस दौरान तीनों छात्र मदरसे से करीब दाे किलोमीटर दूर चील्ह घाट पर गंगा में स्नान करने लगे। स्नान करते समय इमरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया था।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
बर्मिंघम टेस्ट : स्मिथ के बाद ब्रूक का शतक, तीसरे दिन शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड की जोरदार वापसी
बिहार : कांग्रेस की पहल, महिला कांग्रेस करेगी 5 लाख महिलाओं तक सेनेटरी पैड वितरण
भारत के राजदूत ने जापानी रक्षा मंत्री से की मुलाकात, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रक्षा सहयोग पर हुई चर्चा
टाटा स्टील को ओडिशा सरकार से 1,902 करोड़ रुपए का डिमांड नोटिस मिला
मणिपुर में दिसंबर तक राहत शिविर बंद करेगी सरकार, विस्थापितों का तीन चरण में पुनर्वास करने का दावा