Next Story
Newszop

नक्सलियों के भारी मात्रा में बम और हथियार बरामद

Send Push

लातेहार, 28 मई .नक्सलियों के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए बिछाए गए जाल को पुलिस ने असफल कर दिया. पुलिस ने नेतरहाट थाना क्षेत्र के टूटापानी जंगल में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान आठ आईईडी बम, दो बंदूक,269 जिंदा गोलियों सहित भारी मात्रा में नक्सलियों के अन्य सामान बरामद किए.

इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बुधवार काे बताया कि नीचे दौना गांव में दो दिन पूर्व नक्सली कमांडर मनीष यादव के मारे जाने और कुंदन खरवार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों के जरिये पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान नेतरहाट थाना क्षेत्र के टूटापानी जंगल में नक्सलियों के जरिये छुपाए गए हथियार तथा अन्य सामान बरामद हुए.

एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब पूरा इलाके की छानबीन की तो वहां नक्सलियों के जरिये लगाए गए आठ आईईडी बम भी बरामद हुए. एसपी ने कहा कि नक्सलियों ने उक्त बम को पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था. लेकिन नक्सलियों के मंसूबे सफल नहीं हो पाए. बरामद सभी बम को जंगल में ही विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया.

एसपी ने बताया कि पुलिस के जरिये नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी नक्सली मुख्य धारा से अभी भटके हुए हैं वह सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेकर आत्म समर्पण कर दें. आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकारी प्रावधान के तहत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. लेकिन जो लोग नक्सलवाद के राह पर चलेंगे, उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

—————

/ राजीव कुमार

Loving Newspoint? Download the app now