चंपावत, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नेपाल में हुए जेन-जी आंदोलन के दौरान जेल से फरार हुए एक कैदी को सशस्त्र सीमा बल की पंचम वाहिनी ने गिरफ्तार कर लिया. आज परशुराम घाट के समीप उस वक्त उसे पकड़ा गया जब कैदी रबर ट्यूब की मदद से काली नदी पार कर भारत में घुसने का प्रयास कर रहा था.
एसएसबी की विशेष ऑपरेशन टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया. पूछताछ और पहचान की पुष्टि के बाद पाया गया कि पकड़ा गया कैदी नेपाल के डढ़ेलधुरा जिले की जेल से फरार हुआ था.
एसएसबी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पंचम वाहिनी की बॉर्डर आउटपोस्ट खल्दुंगा-2 के कार्यक्षेत्र में विशेष नाका लगाया गया था. इस दौरान कैदी को गिरफ्तार कर कमांडेंट, टनकपुर एल आई ओ और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में पूछताछ की गई.
एसएसबी के कमांडेंट सुरेंद्र मोहन ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद कैदी को नेपाल की एपीएफ के हवाले कर दिया गया. नेपाल में अगस्त माह में हुए उग्र प्रदर्शनों और जेल तोड़कर भागने की घटनाओं के बाद से एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी और कड़ी कर दी है. इसी चौकसी के तहत फरार कैदी पकड़ा गया.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
शिक्षकों के 13 हजार पद भरेगी प्रदेश सरकार : मुकेश अग्निहोत्री
मंडी से तीन प्रविष्टियाँ राज्य स्तरीय सेफ कंस्ट्रक्शन मॉडल प्रतियोगिता के लिए चयनित, शिमला में करेंगे प्रतिनिधित्व
हमास बंधकों को रिहा करने पर राज़ी, ट्रंप ने इसराइल को हमले रोकने को कहा
Box Office: 'कांतारा चैप्टर 1' के सामने सूखा 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का गला, दो दिनों में पीटा डंका
Forex watch: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट, तब भी बढ़ा सोने का भंडार, जानें कहां पहुंचा