सिवनी, 22 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सिवनी जिले में आदेगांव थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 7 वर्षीय लापता बालिका को मात्र 10 घंटे में सकुशल खोज निकाला.
आदेगांव थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बुधवार को बताया कि ग्राम केकड़ा निवासी रामप्रसाद धुर्वे ने थाना आदेगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक बेटी 21 अक्टूबर की शाम खेत जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजन की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस टीम ने तुरंत ग्राम केकड़ा और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान वलाया. रातभर चली इस तलाश के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और ग्रामीणों की मदद से खेतों, नदी किनारों और गांवों में सर्च ऑपरेशन किया. सुबह लगभग 7 बजे, बच्ची रामा अहिरवार के खेत में घर से लाई गई प्लास्टिक की बोरी में सोती हुई मिली.
बच्ची ने बताया कि वह अपनी मां को बोरी देने खेत गई थी, लेकिन अंधेरे में रास्ता भटक जाने से वहीं बोरी के अंदर घुसकर सो गई थी. पुलिस ने बालिका को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
2025 में सरकारी कर्मचारियों की पेंशन-प्लानिंग उलट-पुलट! 5 बदलाव जो आपकी जेब भर देंगे, मिस मत करना!
चीन और अमेरिका के बीच 24 से 27 अक्टूबर तक मलेशिया में व्यापार वार्ता
मुस्लिम जन क्रिकेट टूर्नामेंट पर बवाल: मुजफ्फरनगर में दो गुटों की भिड़ंत, भेदभाव के आरोप पर हंगामा, 8 का चालान
प्रियंका चोपड़ा फैमिली के साथ पहुंचीं बीच पर, नानी संग पूल में छलांग लगाती मालती, सर्फ पैर दिख रहा पानी के ऊपर
दूसरा वनडे: शॉर्ट और कोनोली का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया