– प्रदेश के बाकी हिस्से से 2-3 दिन में लौटेगा मानसून
भोपाल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में अधिकांश जिलों से मानसून की वापसी हो चुकी है, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी हल्की बारिश का दौर जारी है. आज Monday को पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है. हालांकि कहीं भी तेज बारिश का सिस्टम नहीं है. वहीं, प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगा है. ज्यादातर शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, Madhya Pradesh के पूर्वी हिस्से के जिले मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में Monday को हल्की बारिश हो सकती है. अगले 3 दिन तक यहां ऐसा ही मौसम बना रहेगा. वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन की रातें ठंडी रह सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के बाकी हिस्से से 2 से 3 दिन में मानसून के पूरी तरह से लौटने का अनुमान जताया है. अभी तक 40 से अधिक जिलों से मानसून वापसी कर चुका है. इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल भी शामिल हैं. वहीं, प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा आदि जिलों से मानसून अभी नहीं लौटा है. दो से तीन दिन में बाकी हिस्सों से मानसून के लौटने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, Himachal Pradesh और Uttarakhand के पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से हवा का रुख बदला है. उत्तर से ठंडी हवा आने से Madhya Pradesh में भी ठंडक बढ़ी है. शुक्रवार-Saturday की रात प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे आ गया. इंदौर में 14 डिग्री, भोपाल-उज्जैन में 17 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री और जबलपुर में डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह बैतूल में 16.8 डिग्री, धार में 15.5 डिग्री, गुना में 17.6 डिग्री, खंडवा-शिवपुरी में 17 डिग्री, खरगोन में 17.6 डिग्री, राजगढ़ में 14.4 डिग्री, नौगांव में 15.3 डिग्री, उमरिया में 17.5 डिग्री रहा.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
ग़ज़ा में युद्ध विराम समझौते और 20 बंधकों की रिहाई के बारे में अब तक क्या-क्या पता है?
IND vs WI 2025: दिल्ली टेस्ट में भारत को जीत दर्ज करने के लिए 121 रनों की जरूरत, वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बनाए 390 रन
भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद, आईटी और एफएमसीजी में हुई बिकवाली
क्राइम और थ्रिलर का बेहतरीन संगम: मलयालम फिल्म 'विलेन'
राजीव जुनेजा बने पीएचडीसीसीआई के नए अध्यक्ष