– संघ ने सेवा, संगठन और संस्कारों के माध्यम से राष्ट्र जीवन को दिशा दी है: प्रमोद
रांची, 02 अक्टूबर (हि.स. ). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी उत्सव एवं संयुक्त पथ संचलन कार्यक्रम गुरुवार को तुपुदाना बस्ती में संपन्न हुआ. इसमें बसारगढ़ बस्ती और औद्योगिक क्षेत्र बस्ती के स्वयंसेवक भी शामिल हुए. कुल 65 स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिनमें 55 गणवेशधारी, 57 पुरुष और 08 बालक उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में प्रमोद कुमार सिंह ने संघ की 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ ने सेवा, संगठन और संस्कारों के माध्यम से राष्ट्र जीवन को दिशा दी है.
उन्होंने संघ के “पंच परिवर्तन” – परिवार, समाज, शिक्षा, आर्थिक और सांस्कृतिक परिवर्तन – को समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि ये संकल्प आने वाले भारत का मार्गदर्शन करेंगे.
आदर्श नगर बस्ती में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
वहीं दूसरी ओर संघ शताब्दी वर्ष में आदर्श नगर बस्ती में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आदर्श नगर बस्ती, शिवाजी नगर में एक विशेष बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया. बौद्धिक में आनंद दुबे ने मार्गदर्शन प्रदान किया.
इसका मुख्य मुख्य विषय पंच परिवर्तन, आरएसएस का ऐतिहासिक सफर, एवं सामाजिक सहभागिता की आवश्यकता रहे. 50 स्वयंसेवकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की सफलता को सिद्ध किया. युवाओं में राष्ट्र निर्माण की चेतना जागृत करने की दिशा में यह आयोजन महत्वपूर्ण रहा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन ने किया.
शिवाजी नगर में बौद्धिक सत्र आयोजित
शिवाजी नगर स्थित तिरिल बस्ती में संघ के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत प्रांत पर्यावरण संयोजक सच्चिदानंदन मिश्रा के मार्गदर्शन में एक विचारोत्तेजक बौद्धिक सत्र सम्पन्न हुआ. साथ ही नगर कार्यवाह मदन की गरिमामयी उपस्थिति रही.
बौद्धिक में पंच परिवर्तन की अवधारणा को समाज में कैसे लागू किया जाए, इस पर विशेष जोर दिया गया. साथ ही संघ के इतिहास एवं समाज सेवा में उसके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई. 70 से अधिक स्वयंसेवकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में शामिल हुए.
संघ की सेवा भावना को आत्मसात करने का लिया संकल्प
संघ के शताब्दी वर्ष में भाभागार नगर, शिवाजी नगर में एक सारगर्भित बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. बौद्धिक प्रस्तुति विजय राज जी एवं अक्षय जी (विस्तारित सेवा प्रमुख) द्वारा दी गई.
मुख्य विषय पंच परिवर्तन, आरएसएस का योगदान और सामाजिक सेवा रहे. कार्यक्रम में 30 स्वयंसेवकों ने भाग लिया और संघ की सेवा भावना को आत्मसात करने का संकल्प लिया. संचालन अत्यंत अनुशासित एवं प्रभावी रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
भारत और चीन के बीच फिर शुरु होगी सीधी उड़ान सेवा, इस विवाद ने खराब किए थे रिश्ते
अस्पताल से गोल्ड मेडल तक का सफर, एक दिन के अंदर इस एथलीट ने पूरी दुनिया को कर दिया भौचक्का
4G के बाद BSNL देगा ये बड़ी सर्विस, बिना सिम के लगेगी कॉल और चलेगा इंटरनेट
राजस्थान के इस शहर में धूं धूं जल उठा देश का सबसे बड़ा रावण का पुतला
40 साल का बॉलीवुड एक्टर है टॉक्सिक` पति, पत्नी को लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत