भोपाल, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के युवा पर्वतारोही आदर्श शर्मा ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (ऊंचाई 19,341 फीट / 5,895 मीटर) पर तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया। आदर्श ने इस उपलब्धि को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और देश के वीर सैनिकों को समर्पित किया है।
आदर्श ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने 14 अगस्त की रात से अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो के लिए चढ़ाई शुरू की थी। बर्फीली हवाओं, शून्य से नीचे तापमान और कम ऑक्सीजन जैसी कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए वह 15 अगस्त की सुबह 6 बजे शिखर पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने हाथों में तिरंगा लेकर फोटो लिए और वीडियो रिकॉर्ड किया।
आदर्श ने कहा कि यह अभियान पूरी तरह गैर राजनीतिक था। मैंने इसे सिर्फ हमारे वीर जवानों को सम्मान देने के लिए किया है। उनकी प्रेरणा ने ही मुझे हर मुश्किल पार करने की ताकत दी। चढ़ाई के दौरान तेज हवाएं, सिरदर्द और थकान ने कई बार रफ्तार धीमी कर दी, लेकिन देशभक्ति की भावना और सैनिकों के बलिदान की याद ने हौसला बनाए रखा।
23 वर्षीय आदर्श शर्मा छिंदवाड़ा के चौरई के गुरैया ग्राम के निवासी हैं। उनके पिता कमल कृष्ण शर्मा शासकीय शिक्षक हैं और माता रजनी शर्मा गृहणी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
PL राज: हिंदी सिनेमा के अनसुने नायक की कहानी
नेपाल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
'शोले' में अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर बनने के लिए असरानी ने कैसे ली थी हिटलर से प्रेरणा?
हरियाणा लाडली पेंशन योजना: हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा!
Kerala State Lottery Result: केरल लॉटरी KN-585: ₹1 करोड़ का पहला इनाम, क्या आप हैं विजेता?