सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई है. यह घटना बुधवार को सेवक और बागराकोट रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार कंचनकन्या एक्सप्रेस देर शाम करीब 7:10 बजे अलीपुरद्वार से सियालदह जा रही थी. तभी दो हाथी ट्रेन के सामने आ गए. एक हाथी तो रेलवे लाइन पार कर गया, लेकिन दूसरा ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे हाथी की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी. इसके बाद रेलवे और वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही रेलवे और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना के बाद ट्रेन दस मिनट तक रुकी रही और फिर सियालदह के लिए रवाना हो गई. इस संबंध में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजलेश्वर शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.दोनों पक्षों की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
सूचना का अधिकार सशक्त हथियार, जनजागरूकता जरूरी : पीएन द्विवेदी
आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से मंडल रेल चिकित्सालय में लगा रक्तदान शिविर, 35 व्यक्तियों ने किया रक्तदान
'सर प्लीज पास कर दो मेरी शादी` होने वाली है परीक्षा में स्टूडेंट की आंसरशीट देख शिक्षक हैरान
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने` कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप
अनोखी परम्परा : पुतला दहन नहीं, रावण का होगा सिर कलम