मंडी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल ने इतिहास रचा है, जिसमें तीन स्वर्ण सहित कुल नौ पदकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। स्वर्ण पदक जीतने वाले तीन खिलाड़ी अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वाको इंडिया किकबॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता–2025 में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने अद्वितीय सफलता प्राप्त की है।
हिमाचल प्रदेश अमेच्योर किकबॉक्सिंग संघ के मुख्य प्रशिक्षक हंस राज शर्मा ने बताया कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 16 से 21 जुलाई तक रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के कुल 14 हिमाचली खिलाड़ियों में से 9 ने पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। जिसमें 3 स्वर्ण, 2 रजत, एवं 4 कांस्य पदक शामिल है। इस टीम के कोच अरुण भारद्वाज एवं ओमप्रकाश शर्मा रेफ़री की उपस्थिति में हिमाचल टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय कोचिंग कैंप हेतु क्वालीफाई किया है। जिनमें शिमला की दीक्षित हिटा महिला वर्ग 65 किग्रा वन फाइट स्वर्ण पदक, अखिल कुमार पुरूष वर्ग 89 किग्रा लाइट कॉन्टैक्ट फाइट में स्वर्ण पदक एवं सुनेश 94 किग्रा पॉइंट फाइट में स्वर्ण पदक। इन तीनों खिलाड़ियों का चयन आगामी वर्ल्ड सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने हेतु किया गया है। इसके अलावा रजत पदक विजेताओं में विजेंद्र कुमार पुरुष वर्ग 84 किग्रा पॉइंट फाइट, हर्ष भारती पुरुष वर्ग 51 किग्रा फुल कांटैक्ट इवेंट।
इसके अलावा कांस्य पदक विजेताओं में सानिका लातवान महिला वर्ग 56 किग्रा फ़ुल कांटैक्ट इवेंट, हर्ष ठाकुर पुरुष वर्ग 96 कि. ग्रा. किक लाइट कांटैक्ट इवेंट, वंश ठाकुर पुरुष वर्ग 54 किग्रा लाइट कांटैक्ट इवेंट, सुमित जंवाल पुरुष वर्ग 94 किग्रा किक‑लाइट इवेंट। इस प्रतियोगिता में हिमाचल की उपलब्धियों पर राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ, वाको इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार यादव परशुराम अवार्डी सहित हि. प्र. अमेच्योर किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारी प्रधान अमित पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक राज शर्मा, अनिल कुमार, उपाध्यक्ष उपेंद्र शर्मा, सचिव हंस राज शर्मा, मेजर श्याम, हरीश लाक्टू, वीरेंद्र जगीठता, मंडी किक बॉक्सिंग संघ के महासचिव कृष्ण लाल और बिलासपुर के विजय कुमार ने हार्दिक बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
काजोल की नई फिल्म 'सरजमीं' का ट्रेलर रिलीज़, जानें क्या है खास
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
फिल्मी सितारों के ये 10 बच्चे, जिन्होंने सरोगेसी से लिया जन्म, किसी के पास केवल मां हैं तो किसी को बस पापा नसीब
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचा
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी