बनिहाल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News). बडगाम और माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा के बीच शुरू की गई विशेष ट्रेन सेवा अब सभी प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी. यह सेवा 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है और 3 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब स्थिति और लगातार यातायात की समस्याओं को देखते हुए यह अस्थायी व्यवस्था की गई है.
किन-किन स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेनयह विशेष ट्रेन बडगाम, श्रीनगर, अवंतीपोरा, अनंतनाग, काजीगुंड, बनिहाल, खारी, सुंबर, संगलदान, सवालकोट, दुगा, बक्कल, रियासी और कटरा सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. सभी स्टेशनों पर टिकट उपलब्ध कराए गए हैं.
किराया बेहद किफायती-
बडगाम से कटरा – ₹50
-
बनिहाल से कटरा – ₹30
-
बडगाम से सुबह 8:45 बजे प्रस्थान
-
बनिहाल पहुंचने का समय 10:45 बजे
-
बनिहाल से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान
-
माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचने का समय 1:30 बजे दोपहर
-
वापसी सेवा कटरा से 1:45 बजे दोपहर
जनता ने इस पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया है और इस अस्थायी ट्रेन सेवा को स्थायी बनाने की मांग तेज हो रही है. यह सस्ता, सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प हजारों यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है.
You may also like
पार्टनर कहीं दूर चला जाए` तो लड़कियां उसे याद करते हुए करती है ऐसे काम, सिर्फ 18+ लोग ही पढ़ें
आईआईटी खड़गपुर में एक और छात्र की संदिग्ध मौत, आत्महत्या के मामलों में वृद्धि
रात डेढ़ बजे जयपुर के आसमान में दिखा 'कोई मिल गया' फिल्म जैसा नजारा, रास्यमयी घटना सोशल मीडिया पर वायरल
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज