गौतमबुद्ध नगर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गुरुवार देर रात को वाहन चाेर गिराेह के तीन सदस्याें काे गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने शुक्रवार काे बताया कि गुरुवार देर रात को सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 पुलिस ने अफजल, अफरीदी मलिक उर्फ भूरा और आस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लियाा है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 10 मोटरसाइकिले बरामद कर ली।
पूछताछ के दौरान अभियुक्ताें ने चाेरी की बात स्वीकारते हुए बताया कि वे तीनों आपस में रिश्तेदार हैं। आरोपी ऑन डिमांड वाहन चोरी करते थे। इसके बाद कबाड़ी आस माेहम्मद काे देते थे। उन वाहनों को काटकर कबाड़ियों को बेचते हैं। ये लाेग ज्यादातर कमर्शियल मार्केट, माल और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से वाहन चोरी करते थे।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभियुक्ताें काे जेल भेजकर उनके अन्य साथियाें की तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह फल, कहीं मिल जाए तो रख लेना अपने पास
पाकिस्तान में जर्जर हालात में ऐतिहासिक सिख तीर्थ स्थल, रिपोर्ट में जताई चिंता
Huawei FreeBuds 7i की लीक तस्वीरें, क्या यह AirPods को देगा टक्कर?
एशिया कप में बिना स्पाॅन्सर के खेलेगी टीम इंडिया, बीसीसीआई के हाथ लगी निराशा: रिपोर्ट्स
नक्सल हिंसा के पीड़ितों ने सांसदों से विपक्षी दलों के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का समर्थन न करने की अपील की