नई दिल्ली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने शनिवार को कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के साहस, शौर्य व स्वाभिमान को विश्वभर में गौरवान्वित करने की स्वर्णिम तिथि है। यह देश के गर्व और स्वाभिमान का पर्व है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना देश का गौरव है और जब भी देश को ज़रूरत पड़ी है हमारे जवानों ने अपना लहू बहा कर देश की रक्षा की है।
अनुराग ठाकुर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) विनोद खंडारे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के निदेशक कर्नल आकाश पाटिल के नेतृत्व में हुआ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं, स्कूली बच्चों व गणमान्यों के साथ मां भारती के वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने दुनिया के सामने अपने शौर्य और पराक्रम के कई प्रतिमान स्थापित किए हैं। वर्ष 1999 में जब पाकिस्तान की सेना कारगिल में घुसपैठ कर दुर्गम चोटियों से हमले कर रही थी ऐसे में हमारी भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों के पांव उखाड़ कर वीरता की एक नई परिभाषा गढ़ी थी।
उन्होंने कहा कि कारगिल की विजय किसी सरकार या किसी दल की विजय नहीं है, बल्कि यह देश की और देश की विरासत की विजय है। ये देश के गर्व और स्वाभिमान का पर्व है। हमारी आज की पीढ़ी भारतीय सेना की शौर्यगाथाओं से अछूती ना रह जाए इसके लिए समय-समय पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से उनका ध्यानाकर्षण आवश्यक है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के विभिन्न प्रांतों के सैनिकों के साथ हिमाचल प्रदेश के जवानों ने भी इस कारगिल युद्ध में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और मां भारती की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस लड़ाई में हिमाचल के अमर सपूत परमवीर चक्र विजेता स्व.कैप्टन विक्रम बत्रा और संजय कुमार ने अद्भुद पराक्रम का परिचय देते हुए देश-दुनिया में वीरभूमि हिमाचल प्रदेश का मान बढ़ाया। देश कैप्टन सौरभ कालिया और हिमाचल के 52 जवानों की शहादत को कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन सौरभ कालिया समेत कारगिल युद्ध के सभी हीरो देश के करोड़ों युवा सदियों तक भारत मां की रक्षा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। —————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
रिलायंस जियो की नई इलेक्ट्रिक बाइक: 400 किमी रेंज और 30,000 रुपये से कम कीमत
बॉलीवुड के वो कपल्स जो ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे से नफरत करने लगे
स्वीडन के गांव का विवादास्पद नाम, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
क्या है बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, जिसकी फ्री में डिग्री दे रहा जर्मनी? इन 5 यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन
1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्या है मामला