बलरामपुर, 27 अप्रैल . बलरामपुर जिले में राजस्व पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष के साथ सचिव और कोषाध्यक्ष के पद के लिए शनिवार देर शाम जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम में चुनाव हुआ. जिसमें अध्यक्ष के लिए दो दावेदार धिरेंद्र उर्मलिया और चंचल मिरी ने नामांकन दाखिल किया. चुनाव में मौजूद जिले के पटवारियों ने वोटिंग में भाग लिया.
इस चुनाव में धिरेंद्र उर्मलिया जीत हासिल कर पटवारी संघ के नये जिलाध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित हुए. सचिव के पद के लिए विजय लकड़ा और कोषाध्यक्ष पद के लिए विद्यासागर गुप्ता को सर्व सम्मति से चुना गया है.
पटवारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष फारूक जावेद ने कहा कि, राजस्व पटवारी संघ का हर तीन साल में जिलाध्यक्ष का चुनाव होता है. यह रूटीन प्रकिया है. यहां पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए दो कैंडिडेट थे. इस चुनाव में जीत हासिल कर धिरेंद्र बलरामपुर जिले के जिलाध्यक्ष बने है. इसके साथ संघ के जिला सचिव और कोषाध्यक्ष को निर्विरोध सर्व सम्मति से चुने गए हैं.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
निदेशक अर्थ एवं संख्या निदेशक ने सुनी ग्रामीणाें की समस्याएं
अगर आप भी हैं दुबले पतले तो दूध में मिलाकर पिएं ये चीज. दूर हो जाएगा दुबलापन ⤙
एनआईईएलआईटी ने डिजिटल इंडिया मिशन को बूस्ट करने के लिए 8 संस्थाओं के साथ किया करार
मानुषी छिल्लर ने बताया कैसे मिलता है उन्हें 'सुकून'
पाकिस्तान की साजिश के तहत हुई पहलगाम आतंकी घटना, एनआईए कर रही जांच : पूर्व महानिदेशक योगेश चंद्र मोदी