जयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा इकाई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए होमगार्ड प्लाटून कमांडर गजेन्द्र सिंह के लिए दलाल अख्तर हुसैन (होमगार्ड, मांगरोल) को ₹4,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी ने गजेन्द्र सिंह को भी डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी कोटा को शिकायत मिली थी कि गजेन्द्र सिंह, प्लाटून कमांडर होमगार्ड, बारां, अपने दलाल अख्तर हुसैन के माध्यम से शिकायतकर्ता से प्रशिक्षण से प्राप्त मानदेय का हिस्सा रिश्वत के रूप में मांग रहा था. शिकायतकर्ता को चेतावनी दी गई थी कि यदि वह रिश्वत नहीं देगा, तो भविष्य में उसकी होमगार्ड ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी.
शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद, एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस आनन्द शर्मा के सुपरविजन में और अतिरिक्त Superintendent of Police विजय स्वर्णकार के निर्देशन में उप अधीक्षक पुलिस अनिष अहमद के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई.
इस दौरान अख्तर हुसैन को ड्यूटी लगाने की एवज में ₹4,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. बाद में प्लाटून कमांडर गजेन्द्र सिंह से जब इस राशि के संबंध में बात कराई गई, तो उसने रिश्वत लेने की सहमति स्वीकार की, जिसके बाद उसे डिटेन कर लिया गया.
You may also like
बिहार अब 'जंगलराज' नहीं, 'विकासराज' की पहचान बन चुका है : मानिक साहा
श्वसन संक्रमणों के खिलाफ प्रभावी भारत का पहला स्वदेशी एंटीबायोटिक नैफिथ्रोमाइसिन विकसित
क्या है ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंटारा चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस जादू? जानें कमाई के आंकड़े!
बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत तय, 14 नवंबर के बाद मिलेंगे बड़े पैकेज: रवि किशन
पहले टेस्ट, फिर वनडे और अब टी20, शुभमन गिल से कप्तानी छिन जाने का डर, सूर्यकुमार यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान