सरकार से करेंगी पुनर्वास नीतियां बनाने की मांगहिसार, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा ने हिसार में संचालित तीन एनजीओ के महिला और वृद्ध आश्रमों का दौरा कर वहां ज़रूरतमंदों को यथासंभव मदद प्रदान की। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट हरियाणा के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, चंद्र हंस, सुरेंद्र सैनी, पवन तुंदवाल, हिमांशु खोवाल, जगदीश विश्नोई और एडवोकेट बजरंग इंदल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद सैलजा ने रविवार काे सबसे पहले आजाद नगर स्थित भाग्यश्री सेवा संस्थान ट्रस्ट के महिला अनाथ आश्रम का दौरा किया, उसके बाद हमारा प्रयास मंदबुद्धि महिला अनाथ आश्रम, अर्बन एस्टेट पहुंची और अंत में भूमि वृद्ध आश्रम एनजीओ, नई अनाज मंडी का निरीक्षण किया। इन तीनों स्थानों पर उन्होंने फल, मिठाई और अन्य सहायता सामग्री वितरित की तथा ट्रस्ट पदाधिकारियों के मानवता से जुड़े इस पुनीत कार्य की सराहना की। सैलजा ने ट्रस्ट प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनसे जो भी संभव मदद होगी, वह जरूर करेंगी। उन्होंने आश्रमों की कार्यप्रणाली को नज़दीक से देखा और समझा। इस दौरान उन्होंने मुकबधिर, मंदबुद्धि, महिला और वृद्धों की स्थिति तथा उनकी बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता जताई और कहा कि वह सरकार को पत्र लिखकर मुकबधिर, मंदबुद्धि, महिला और वृद्धों के अधिकारों, देखभाल और पुनर्वास के लिए ठोस नीतियां बनाने की मांग करेंगी, ताकि इन वर्गों को बेहतर जीवन और सम्मान मिल सके।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Aaj ka Kanya Rashifal 11 August 2025 : आज का राशिफल कन्या राशि वालों के लिए खुलेंगे सफलता के नए दरवाज़े
धराली के लोग मेरे अपने, प्रभावितों को मिलेगी जरूरी मदद : सीएम धामी
7 साल की गुपचुप मोहब्बत का भंडाफोड़! पत्नी ने प्रेमिका संग पति को पकड़ा, पाइप से भागा शख्स
जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दबंग, महिला को पीटकर ताेड़ा पैर व जान से मारने की दी धमकी
भोपालः न्यू मार्केट में व्यापारियों ने दिया विदेशी छोड़ो- स्वदेशी अपनाओ का संदेश