पौड़ी गढ़वाल, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) ।कोटद्वार में नाबालिग के साथ अश्लील हरकत वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायती पत्र देकर बताया था कि उनकी नाबालिग पुत्री का नजीबाबाद निवासी नाजिम द्वारा कई दिनों से पीछा कर रहा है। बताया कि 5 तारीख को जब परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे व उनकी नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपित नाजिम उनके घर पहुंचा और उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की और बलात्कार करने का प्रयास भी किया।
एसएसपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तत्काल टीम का गठन करते हुए आरोपित की धरपकड़ के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर मामले में शामिल जलालाबाद नजीबाबाद जिला बिजनौर उप्र निवासी हाल कोटद्वार निवासी नाजिम पुत्र गुलाम नवी को जशोधरपुर कलाल घाटी से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
चांदी का छल्ला बदल देता है किस्मत भिखारी` भी बन जाता है राजा इसे पहनने के लाभ जाने
IND W vs SA W Highlights: साउथ अफ्रीका ने रोका भारत का विजयी अभियान, रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया
नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की
सुबह-सुबह पीला यूरिन आना किस चीज का संकेत` है? एक्सपर्ट से जानें
राजस्थान : 66 किलो डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार