वाराणसी,05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) के शताब्दी वर्ष में sunday को राष्ट्र सेविका समिति के काशी दक्षिण भाग की स्वयंसेविकाओं ने शस्त्र पूजन के बाद मुंशी प्रेमचंद पार्क से गणवेश में पथ संचलन किया. स्वयंसेविकाओं का पथ संचलन राहगीरों में आकर्षण का केन्द्र रहा. इसके पहले मुख्य अतिथि डॉ नीलम मिश्र और समिति की धार्मिक विभाग प्रमुख वैदेही का उद्बोधन हुआ. कार्यक्रम का संयोजन उर्मिला मिश्रा,संचालन कविता मालवीय और धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यवाहिका कल्पना विश्वकर्मा ने किया. कार्यक्रम में किरण पांडेय,विभा,मीना आदि की उपस्थिति रही.
आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में sunday को ओंकारेश्वर नगर के लाट भैरव शाखा की ओर से विजया दशमी उत्सव व पथ संचलन का आयोजन किया गया. यहां अनुशासित स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासन के साथ पथ संचलन किया. संचलन के दौरान स्वयंसेवकों पर राह में पुष्पवर्षा भी किया गया. पथ संचलन जलालीपुरा, तेलियाना, हनुमान फाटक, बलुआबीर, अंबियामंडी, हरतीरथ से होते हुए पीलीकोठी दुर्गा मंदिर पर पहुंच कर समापन हुआ. इसके पहले काशी मध्य भाग सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख प्रभात ने उद्बोधन किया.
—शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन है संघ का लक्ष्य: जयप्रकाश
आरएसएस के शताब्दी वर्ष में पांच परिवर्तन ही समाज को संघ मय करने में सहायक होगा. सभी स्वयंसेवकों से आग्रह है कि वह इस पांच परिवर्तन को सर्वप्रथम अपने आवास में लागू करें उसके बाद इसे समाज में प्रसारित करें. sunday को यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत विजयादशमी उत्सव एवं पथसंचलन कार्यक्रम में पूर्वी Uttar Pradesh क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख जयप्रकाश ने कहीं. काशी दक्षिण स्थित कंदवा गेट,बरेका कार्यक्रम स्थल उन्होंने कहा कि हिंदू समाज का विचार परोपकार एवं परमार्थ का है ,संघ ने इस विचार को आत्मसात किया है. उन्होंने संघ के 100 वर्ष की यात्रा की चर्चा करते हुए संघ पर लगे प्रतिबंधों को बताया. कार्यक्रम के प्रारंभ में विश्वकर्मा नगर के संघ चालक मुन्ना प्रसाद एवं मुख्य अतिथि ने शस्त्र पूजन किया. इसके बाद स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में दंड सहित नगर के विभिन्न मार्गों पर पथ संचलन निकाला. इसी क्रम में काशी दक्षिण के संत रविदास नगर की जानकी बस्ती की जानकी शाखा के स्वयंसेवकों ने तीन किलोमीटर का पथ संचलन किया. अनुशासन और उत्साह के साथ सैकड़ों स्वयंसेवकों ने इसमें भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता Indian सेना से सेवा निवृत कर्नल भीम सिंह ने की. यहां काशी प्रान्त के सह संपर्क प्रमुख ने शस्त्र पूजन किया .
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों` की मां का युवक पर आया दिल पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार
राशिफल 6 अक्टूबर 2025: आज का दिन और राशि अनुसार विशेष संकेत
सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में आज भी जीवंत है पांडवों-कौरवों की लोकगाथा, अष्टमी से दीपावली तक गूंजते हैं हूलक-दमोनू
उज्जैन में संघ शताब्दी वर्ष में सात स्थानों से निकला पथ संचलन
पत्नी पर ग़ुस्सा करना इस व्यक्ति को` पड़ गया बहुत महँगा महिला ने चबा लिए 4 लाख रुपए करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती