12 सरकारी आईटीआई की 4020 सीटों के लिए 8806 युवाओं ने किए
ऑनलाइन आवेदन
सोनीपत, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के युवाओं में तकनीकी शिक्षा को लेकर उत्साह दिखाई दे
रहा है। जिले की 12 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में वर्ष 2025-26
के सत्र के लिए 4020 सीटों पर दाखिले हेतु कुल 8806 युवाओं ने ऑनलाईन आवेदन किया है।
इस संबंध में प्रशासन ने पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी है और दाखिला प्रक्रिया की अगली
कार्रवाई भी घोषित कर दी है।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि 8 जुलाई तक संबंधित आईटीआई
में जाकर अभ्यार्थियों को अपने दस्तावेज सत्यापित कराने और फीस जमा करवाने की प्रक्रिया
पूरी करनी होगी। इसके बाद नौ जुलाई को रिक्त सीटों की सूची, 11 जुलाई को दूसरी मैरिट
लिस्ट, और 22 जुलाई को तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी। दस्तावेजों की मूल प्रमाणित प्रतियों
के साथ आधार कार्ड, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, बैंक खाता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर,
फैमिली आईडी, योग्यता प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र अनिवार्य होंगे।
आईटीआई संस्थान न केवल तकनीकी प्रशिक्षण देते हैं, बल्कि युवाओं
को रोजगार और स्वरोजगार के लिए भी तैयार करते हैं। इन्हीं प्रयासों के चलते हजारों
युवा निजी कंपनियों में नौकरी पा रहे हैं या खुद की यूनिट चला रहे हैं। आईटीआई करने वाले अभ्यार्थियों को रियायती बस पास, नियमित
जॉब मेला, दसवीं-बारहवीं समकक्षता, और आधुनिक मशीनों पर प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं दी
जाती हैं। सेना में भी आईटीआई पास को अतिरिक्त अंक मिलते हैं। पासपोर्ट बनवाने में
आर्थिक सहायता और पिछड़े वर्गों को छात्रवृत्ति
दी जाती है।
महिलाओं को विशेष सुविधाएं दी जाती हैं, जैसे ट्यूशन फीस माफ,
महिला आईटीआई की अलग व्यवस्था, और एक हजार रुपये की टूल किट मुफ्त। जिला के 12 राजकीय
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों नामत: सोनीपत आईटीआई में 1044, सोनीपत महिला आईटीआई में
180, राजलूगढ़ी में 344, गन्नौर में 388, खेवड़ा में 20, गोहाना में 460, मुंडलाना
में 192, कथूरा में 108, फरमाणा में 104, खरखौदा में 580, पुरखास में 88 तथा बुटाना
में 512 सीटों पर दाखिला आवेदन प्रक्रिया की जाएगी। प्रशासन ने युवाओं से समय पर दस्तावेज़
सत्यापन और फीस जमा कराने की अपील की है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
देश का मुकुट मणि है कश्मीर : शिवराज सिंह चौहान
राहुल गांधी को उन राज्यों पर भी शक होना चाहिए जहां कांग्रेस की सरकार है : एसपी सिंह बघेल
प्रदेश में बाढ़ नियंत्रण के सभी ऐहतियाती उपाय करें : मंत्री सिलावट
वृक्षारोपण में आमजनों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मप्रः नगरीय प्रशासन आयुक्त शुक्रवार को करेंगे जैट पेचर तकनीक का डेमोन्स्ट्रेशन