पश्चिम मेदिनीपुर, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले के नरायनगढ़ थाना क्षेत्र के रणबनिया ग्राम में sunday दोपहर तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुनिल सिंह (35) के रूप में की गई है.
पुलिस एवं परिजन सूत्रों के अनुसार, sunday दोपहर सुनिल सिंह अपने एक परिचित के साथ घर के पास स्थित एक तालाब में कमल का फूल तोड़ने उतरे थे. कमल तोड़ने के बाद उनका साथी बाहर आ गया, लेकिन सुनिल पानी से बाहर नहीं निकले. जब काफी देर तक उनका पता नहीं चला, तो साथियों ने तालाब में उतरकर खोजबीन की और उनका अचेत शरीर बाहर निकाला. उन्हें मकरामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना पाकर नरायनगढ़ थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर खड़गपुर महकमा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
इस घटना से पूरे क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर फैल गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बनने वाले जोहरान ममदानी कौन हैं? जानिए पत्नी रामा ने कैसे पर्दे के पीछे से चलाया कैम्पेन?

दिल्ली में नकली नोटों के सिंडिकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

प्राचीन मंदिर में हो रहा था काम, खुदाई में मिला मटका, खोला तो फटी रह गईं आंखें, भरे थे सोने के सिक्के

क्या हो अगर AI बेकाबू हो जाए?

Google Pixel 9a पर ₹10,000 की बड़ी छूट: अब सिर्फ ₹44,999 में खरीदें, जानें ऑफर का पूरा तरीका





