जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 52 लोगों ने दिए आवेदन
रामगढ़, 16 अप्रैल . झारखंड के डीजीपी के निर्देश पर रामगढ़ जिले में एक बार फिर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को शहर के फुटबॉल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 52 शिकायतकर्ताओं ने आवेदन दिए. एसपी अजय कुमार ने खुद सभी मामलों को देखा और जनता से बात की. उन्होंने बताया कि 52 शिकायतकर्ताओं ने आवेदन दिए, इसमें 70 फ़ीसदी मामले जमीन के विवाद से जुड़े हुए थे. इसके अलावा पारिवारिक विवाद के मामले भी इस कार्यक्रम में उजागर हुए हैं जिनका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट तीन मामलों का भी निपटारा किया गया.
एसपी अजय कुमार ने बताया कि सभी थाना प्रभारी के द्वारा शिविर में लोगों की शिकायत सुनी गई. 70 फ़ीसदी मामले जमीन विवाद को लेकर सामने आए थे. इन विवादों को सुलझाने के लिए दूसरे विभागों से सामंजस्य बनाए जा रहा है. जनता की समस्या जल्द से जल्द दूर हो इसके लिए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, एलआरडीसी दीप्ति कुजूर, सभी अंचल के अधिकारी मौजूद रहे. कुछ समस्याएं ऐसी हैं जिनका निपटारा तत्काल नहीं किया जा सकता. जमीन से संबंधित मामले कोर्ट में भी लंबित हैं. कुछ मामले पहले भी थाने में आ चुके हैं. लेकिन पुलिस ने उसीको न्याय देगी जिनके सारे दस्तावेज सही हैं. यही वजह है कि दूसरे विभागों को भी इस मामले में शामिल किया जा रहा है.
एसपी अजय कुमार ने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का यह चौथा चरण था. इससे पहले माह सितंबर, दिसंबर 2024, फरवरी और अप्रैल 2025 माह में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है. पहले के सभी कार्यक्रमों में मिली शिकायतों का समाधान शत प्रतिशत हो चुका है. इस शिविर में भी पानी के लिए भाई-भाई का विवाद, रामगढ़ थाना क्षेत्र में घर के कमरों के लिए भाइयों में विवाद और कहीं पति-पत्नी के बीच का विवाद भी आया है. पुलिस उन मामलों में भी पहल कर रही है.
इस कार्यक्रम में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, गोला सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार मांडू सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, यातायात थाना प्रभारी गजेंद्र पांडे, इंस्पेक्टर अजय कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता, गोला थाना प्रभारी कुमार अभिषेक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
Post Office Scheme: इस स्कीम में डबल हो जाती है निवेश राशि, जान लें आप
JEE Main 2025 Result Expected Soon as NTA Releases Final Answer Key for Session 2
विले पार्ले में दिगंबर जैन मंदिर को नगरपालिका द्वारा तोड़े जाने पर गुस्सा
राजस्थान के इस जिले में ई-रिक्शा के कारण ट्रैफिक व्यवस्था का हाल-बेहाल, रोज लगने वाले जाम से लोगों को हो रही परेशानी
दिल्ली: नाबालिग लड़के की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी