Next Story
Newszop

सोनीपत: प्रधानमंत्री मोदी की मुहिम में हरियाणा की चमकदार भागीदारी

Send Push

-मैराथन में वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स धारक सानिया पांचाल को दिया

आशीर्वाद

सोनीपत, 25 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन

की बात कार्यक्रम के 122वें संस्करण के अवसर पर गोहाना विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर

52 पर एक विशेष आयोजन हुआ. इस अवसर पर सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन

मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा और लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कार्यक्रम का श्रवण

पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना के निवास पर किया.

कार्यक्रम के पश्चात रविवार को

पत्रकारों से बातचीत में डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के

नेतृत्व में प्रदेश तेज गति से प्रगति कर रहा है, और यह विकास प्रधानमंत्री मोदी की

सोच का ही प्रतिबिंब है. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया में हरियाणा के खिलाड़ियों का

उत्कृष्ट प्रदर्शन और पेपर रिसाइकिल जैसे अभियानों में अग्रणी भूमिका से प्रदेश का

गौरव बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री की विकसित भारत 2047 की

परिकल्पना को साकार करना है.

डॉ. शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर की

सराहना करते हुए कहा कि यह केवल सैन्य अभियान नहीं, बल्कि बदलते भारत के साहस व संकल्प

का प्रतीक है. उन्होंने स्वच्छता अभियान, मधुमेह जागरूकता, तथा लोकल फॉर वोकल जैसी

पहल को भी जनजीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया. वहीं, मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा

कि प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम से देश को जोड़ने और समाज में हो रहे सकारात्मक

प्रयासों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण,

शहद उत्पादन, तथा भारतीय सेना की प्रतिष्ठा को लेकर उठाए गए विषयों की सराहना की.

इस मौके पर रूखी गांव की सानिया

पांचाल को जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक मैराथन दौड़ पूरी कर वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ

रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने पर बधाई दी गई. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र

मलिक, बलराम कौशिक, भूपेंद्र मुदगिल, सतबीर वर्मा, राममेहर राठी, महेंद्र चिड़ाना आदि उपस्थित रहे. पूर्व

विधायक रामफल चिड़ाना ने कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा

का स्वागत किया.

—————

शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now