– इंदौर में गूंजे जयघोष, उमड़ी श्रद्धा और आस्था की अविरल धारा
इंदौर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . लोक आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के माहौल में संपन्न हुआ. Madhya Pradesh के इंदौर शहर में बसे पूर्वांचल और Bihar के हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर की आराधना कर अपने परिवार, समाज, प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि, आरोग्यता और शांति की कामना की.
शहर में Monday शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देने के बाद आधी रात से ही श्रद्धालु और व्रती महिलाएं घाटों की ओर बढ़ने लगीं. मंगलवार अलसुबह 4 बजे तक सभी प्रमुख घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भर गए, जहां रंगीन विद्युत सजावट, दीपों की झिलमिल और छठ मैया के भजन-लोकगीतों की मधुर धुनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने फुलझड़ियों और दीपों से घाटों को रौशन कर दिया, जिससे पूरा माहौल दिव्यता से भर उठा.
जैसे-जैसे सूर्योदय का समय नजदीक आया, व्रती महिलाएं और पुरुष जल में खड़े होकर हाथ जोड़ सूर्यदेव से अपने परिवार की कुशलता और जीवन में सुख-शांति की प्रार्थना करने लगे. सूर्योदय के साथ ही शहर के प्रमुख घाटों- विजय नगर, स्कीम नंबर 78, तुलसी नगर, समर पार्क निपानिया, वेद मंदिर, सुखलिया, श्याम नगर, ड्रीम सिटी देवास नाका, शंखेश्वर सिटी, बाणगंगा कुंड, वक्रतुण्ड नगर, कालानी नगर, सिलिकॉन सिटी, पिपलियाहाना तालाब, अन्नपूर्णा रोड तालाब और सूर्य मंदिर (कैट रोड) घाय पर श्रद्धालुओं ने “आदि देव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्करः” और “ॐ सूर्याय नमः” के मंत्रोच्चार के साथ अर्घ्य अर्पित किया.
पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह और महासचिव केके झा ने बताया कि इस अवसर पर शहर के कई जनप्रतिनिधि, राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी भी श्रद्धा पूर्वक शामिल हुए और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. अर्घ्य के पश्चात श्रद्धालुओं ने ठेकुआ, केला, सेब और अन्य मौसमी फलों का प्रसाद वितरित किया. तत्पश्चात व्रतियों ने पीपल वृक्ष की पूजा कर 36 घंटे के कठोर निर्जला व्रत का पारण किया और नमकयुक्त भोजन ग्रहण कर उपवास का समापन किया.
छठ महापर्व के इस भव्य समापन ने न केवल इंदौर को पूर्वांचल संस्कृति के रंगों से सराबोर कर दिया, बल्कि आस्था, अनुशासन और सामूहिकता की मिसाल भी पेश की. घाटों पर गूंजते लोकगीतों और जयघोषों ने मानो पूरे शहर को भक्ति और ऊर्जा से भर दिया.
तुलसी नगर में अगले वर्ष बनेगा स्थायी छठ घाट
तुलसी नगर रहवासी संघ और पूर्वोत्तर समाज के सहयोग से मंदिर परिसर में मंगलवार सुबह श्रद्धापूर्वक उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया. बड़ी संख्या में माताएँ और बहनें व्रत रखकर उपस्थित हुईं और अपने परिवार, समाज तथा देश की समृद्धि के लिए छठ मैया से प्रार्थना की. इस अवसर पर रहवासी संघ ने घोषणा की कि अगले वर्ष की पूजा से पूर्व मंदिर परिसर में जनसहयोग से 20×5 फीट का स्थायी छठ घाट बनाया जाएगा, ताकि श्रद्धालु अधिक सुविधा और सुरक्षा के साथ पर्व मना सकें. कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष राजेश तोमर, उपाध्यक्ष भगवान झा, आर.के. पटेल, सुलभ जैन, प्रमोद वाजपेई, शारदा सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

Prashant Kishore: डबल वोटर ID कार्ड मामले में फंसे प्रशांत किशोर, ऐक्शन में इलेक्शन कमीशन, नोटिस की तैयारी

हमें आत्म नियंत्रण, संयम और आत्मबल प्रदान करता है छठ महापर्व व्रत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

हरदा : खाद की कोई कमी नहीं, डी.ए.पी. और यूरिया का पर्याप्त स्टॉक: उपसंचालक कास्दे

राज्य महिला आयोग की सदस्य समेत चार लाेगाें पर मुकदमा दर्ज

कोलकाता में कपड़ा कारोबारी के घर पर ईडी का छापा, दस्तावेजों की जांच




