-गुरग्राम के हीरो होंडा चौक पर आधी रात को महिलाओं सहित उतारा परिवार
गुरुग्राम, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक प्राइवेट बस में सवार होकर गुरुग्राम के रास्ते उत्तर प्रदेश से राजस्थान जा रहे एक परिवार को बस स्टाफ ने आधी रात को गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक पर ही उतार दिया। परिवार ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई, महिलाओं को भी नहीं बख्शा। बस स्टाफ की इस तरह से गुंडागर्दी ने बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक वीडियो में बस स्टाफ की कृत्य साफ नजर आ रहा है। यह घटना 29 जून की है। इसका अब वीडियाे वायरल हुआ है।
जानकारी के अनुसार एक परिवार बस में सवार होकर उत्तर प्रदेश से राजस्थान जा रहा था। परिवार की एक महिला ने रास्ते में अपनी बहन के वॉशरूम जाने की बात बस स्टाफ से कही। बस स्टाफ सोनू और बाकी स्टाफ ने बस रोकने से इंकार कर दिया। कुछ देर बाद महिला को चक्कर आने लगे। जैसे ही बस हीरो होंडा चौक पर पहुंची तो बस ड्राइवर ने बस रोक दी। स्टाफ ने जबरदस्ती पूरे परिवार को हीरो होंडा चौक पर उतार दिया। स्टाफ से परिवार ने आग्रह किया कि वे उन्हें भिवाड़ी तक छोड़ दें या उनका किराया वापस कर दें। इस पर बस स्टाफ सदस्यों ने उन्हें गाली देनी शुरू कर दी। जब इसका विरोध जताया तो मारपीट भी करने लगे। हीरो होंडा चौक पर परिसर के सदस्यों को उतारकर पीटा। बस स्टाफ ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा।
बस में सवार परिवार की एक महिला खुशबू ने बताया कि 29 जून को उसने अपनी बहन, जीजा और उनकी तीन बेटियों को राजस्थान के भिवाड़ी जाने के लिए टिकट एजेंट अविनाश कुमार ने प्राइवेट बस नंबर-यूपी-78-सीटी-3164 में 1600 रुपये प्रति सवारी टिकट लेकर बिठाया था। उन्हें जाना तो भिवाड़ी था, लेकिन जबरदस्ती गुरुग्राम में उतार दिया गया और मारपीट की। परिसर की महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्रता का एक विडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में बस स्टाफ की गुंडागर्दी साफ देखी जा सकती है। खुशबू ने बताया कि वे गुरुग्राम में किसी को नहीं जानते थे। ना ही किसी पुलिस थाने का पता था। इसलिए उन्होंने अपने क्षेत्र में जाकर पुलिस को शिकायत दी। वहां की पुलिस ने शिकायत पर यह कहकर कार्रवाई करने से मना कर दिया कि यह गुरुग्राम का मामला है।
(Udaipur Kiran)
You may also like
महाराष्ट्र : बीड यौन शोषण मामले की जांच करेगी एसआईटी, देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में घोषणा की
01 जुलाई को अचानक बदल जाएगा इन राशियो का भाग्य
पहला टेस्ट : ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हासिल की सबसे बड़ी जीत
मध्य प्रदेश के नए भाजपा अध्यक्ष होंगे हेमंत खंडेलवाल, दाखिल किया नामांकन
(संशोधित) 'मेट्रो इन दिनों' का प्रमोशन, आदित्य रॉय कपूर संग सारा अली खान ने किया मुंबई मेट्रो में सफर