-मार्च 2026 तक बस्तर सहित पूरा देश होगा नक्सल मुक्त
रायपुर 21 मई . उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार काे एक बयान जारी कर कहा कि, छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश को नक्सल मुक्त बनाने का अभियान तेजा गति से चल रहा है. हमारे सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ ठोस और मजबूत कार्रवाई कर रही है.
साव ने कहा कि,नारायणपुर जिले के सरहदी इलाके में नक्सली मुठभेड़ की खबर आई है. इसमें दो दर्जन से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. हमारे सुरक्षा बल के जवान नक्सल उन्मूलन के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं, ताकि मार्च 2026 तक बस्तर सहित पूरा देश नक्सल मुक्त हो जाए.
उप मुख्यमंत्री साव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस राष्ट्रीय मुद्दे पर राजनीति कर रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. भारत ने पहलगाम की घटना के बाद आतंक परस्त पाकिस्तान को कड़ा जवाब मिला है. हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को पूरा किया. सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए. आज देश की जनता इन कार्रवाईयों से संतुष्ट है, देशभर में तिरंगा यात्राएं निकलकर सेना की कार्रवाई और मोदी सरकार के नेतृत्व पर खुशी जाहिर की है. कांग्रेस पार्टी को ऐसे मामले पर राजनीति करने से बाज आना चाहिए.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
नई दिल्ली की चिंता: चीन, पाकिस्तान और तालिबान की बढ़ती दोस्ती, भारत पर क्या होगा असर?
यहां पढ़िए PM Modi के Bikaner दौरे का मिनट-टू-मिनट पूरा शेड्यूल, जानिए 26 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं में क्या-क्या शामिल
IPL में यशस्वी का जलवा: RR के स्टार ने CSK के खिलाफ रचा नया इतिहास, बने अद्वितीय खिलाड़ी
गिल-सुदर्शन के पास इतिहास बनाने का मौका, पंत को करनी होगी वापसी (प्रीव्यू)
धोनी के संन्यास पर पूर्व कोच का दो टूक बयान: यही सही वक्त