फरीदाबाद, 24 जून (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के सेक्टर-88 की आरपीएस सोसाइटी में एक 74 साल के बुजुर्ग की 13वें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई। ये हादसा उस समय हुआ जब बुजुर्ग बालकनी में पौधों में पानी लगा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोसाइटी के लोगों के अनुसार, सेक्टर 88 में बनी आरपीएस सोसाइटी के 13वें फ्लोर पर अपने फ्लैट में 74 वर्षीय बुजुर्ग कुलवंत सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार को वह फ्लैट की बालकनी में रखे पौधों को वह पानी दे रहे थे। बताया गया है कि पौधों में पानी देते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़े। 13वें फ्लोर से गिरने पर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक कुलवंत सिंह स्टेट बैंक से रिटायर होकर यहां पर रह रहे थे। सोसाइटी के लोगों के अनुसार, फ्लैट में वह अपने बेटे, बहू और बेटे के बच्चों के साथ रह रहे थे। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय परिवार के अन्य लोग अंदर मौजूद थे। लेकिन किसी को इस हादसे के बारे में अंदाजा नहीं लगा।
सोसाइटी में गुजर रहे लोगों ने कुलवंत सिंह के गिरने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
पीएम मोदी का दौरा ऐतिहासिक, भारत-ब्राजील के रिश्ते होंगे और मजबूत: व्यवसायी श्रेयांस गोयल
आषाढ़ी एकादशी की प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, भगवान विट्ठल से सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद
Video: 'ये देश नहीं मिटने दूंगा…' की गूंज के साथ ब्राजील में भी ऑपरेशन सिंदूर की धूम, पारंपरिक नृत्य से हुआ PM मोदी का शानदार स्वागत
Delhi LG On End Of Life Vehicle: पुराने वाहन रखने वाले दिल्ली के लोगों को राहत देने की तैयारी, एलजी ने रेखा गुप्ता सरकार को लिखी चिट्ठी
भोपाल में आज एक देश एक विधान राष्ट्रीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल